Unlock 2 में जाने क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, सिनेमा हॉल और जिम क्या खुलेंगे
Medhaj News
30 Jun 20 , 06:27:57
India
Viewed : 10016 Times
.jpeg)
साथ ही unlock 2 में जिन चीजों पर प्रतिबंध है वह 31 जुलाई तक लागू रहेगा। इसमें स्कूल कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे बड़े पैमाने, पर किसी भी तरह का आयोजन वर्जित रहेगा। जिम, सिनेमा हॉल आदि जगह भी बंद रहेगी।
गृह मंत्रालय ने कहा प्रतिबंधित इलाकों में नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए राज्यों को जारी किए गए गाइडलाइंस पर विचार-विमर्श करके निर्णय को लागू कराना होगा।
Like
40
0
40