मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 4 बजे गुरु गोरक्षनाथ जी को खिचड़ी अर्पित की

कोरोना पर आस्था भारी, मकर सक्रांति के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 4:00 बजे गुरु गोरक्षनाथ जी को खिचड़ी अर्पित की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के खिचड़ी अर्पित करने के बाद गोरखनाथ मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। इस बार मंदिर में हर साल की अपेक्षा श्रद्धालु कम दिखाई दिए। वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश और देशवासियों को मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी और इस पर्व के महत्व को समझाया।
आपको बता दे कि सूर्योदय काल में शिव के अवतार माने जाने वाले गुरु गोरक्षनाथ को पिछले कई सदियों से आस्था की खिचड़ी चढ़ती चली आ रही है, और हर साल की तरह इस बार भी योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरक्षनाथ को सबसे पहले खिचड़ी चढ़ाई और उसके बाद गोरखनाथ मंदिर के पट खोल दिए गए। बता दे कि आज गोरखनाथ में ठंड ज्यादा है। लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला कम नहीं हो रहा। लोग रात से ही मंदिर के बाहर दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। जैसे ही सुबह मंदिर के पट खुले लोगों ने आकर के अपनी खिचड़ी चढ़ाई। गोरखनाथ मंदिर में लोगों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन और पुलिस विभाग भी सुबह से सतर्क है। जगह - जगह मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं के रुकने की भी पूरी व्यवस्था की गई है।
धर्मो रक्षति रक्षितः | श्री गोरक्षनाथो विजयतेतराम | यतो धर्मस्ततो जयः
— Shri Gorakhnath Mandir (@GorakhnathMndr) January 13, 2021
प्रकृति व संस्कृति के मंगलकारी स्वरूपों की उत्सवधर्मी अभिव्यक्ति "मकर संक्रांति (खिचड़ी)" पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
लोक आस्था की जीवंतता का प्रतीक यह पर्व हमारे जीवन में उत्साह का संचार करे। pic.twitter.com/SGC2Us3Kvk