भारत
Trending

भारत के शौर्य, भारत की धरोहर, भारत की संस्कृति का वाहक है राजस्थान: नाथद्वारा में PM

एक दिन की राजस्थान यात्रा पर गए प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने नाथद्वारा पहुंचकर भगवान श्रीनाथ जी की पूजा अर्चना की जिसके बाद उन्होंने लगभग 5500 करोड़ रुपये लागत की कई परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यस किया इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी सम्बोधित किया।

नाथद्वारा पहुंचने पर राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने PM का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान नाथद्वारा पहुंचने पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक जैसी वेशभूषा में नजर आये।

भारत की संस्कृति का वाहक है राजस्थान: प्रधानमंत्री

नाथद्वारा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार राज्यों के विकास से देश के विकास के मन्त्र पर विश्वास करती है उन्होंने कहा कि राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है तथा यह भारत के शौर्य, भारत की धरोहर, भारत की संस्कृति का वाहक है, राजस्थान जितना विकसित होगा उतना ही देश के विकास को गति मिलेगी।

राजस्थान के कण कण में बसीं हैं शौर्य और त्याग की गाथाएं: PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमे अपनी विरासत की इस पूंजी को अधिक से अधिक देश दुनिया तक पहुंचाना है इसके लिए केंद्र सरकार धरोहरों के विकास के लिए अलग अलग सर्किटों पर कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि राजस्थान की मिट्टी के कण-कण में राष्ट्ररक्षा के लिए राणा प्रताप के शौर्य, भामाशाह के समर्पण तथा पन्नाधाय के त्याग की गाथाये रची बसीं हैं।

लोकतंत्र में है सिर्फ विचारधाराओं की लड़ाई: अशोक गहलोत

जनसभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है हम केंद्र की योजना जल जीवन मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री से राइट टू हेल्थ को एक्ट बनाने की मांग की उन्होंने कहा कि हम एक मंच पर बैठे हैं हमारी कोई दुश्मनी नहीं है सिर्फ विचारधाराओं की लड़ाई है तथा सरकार को विपक्ष का भी सम्मान करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button