भारत की शेरनियों ने जीता एशिया कप, टीम इंडिया ने रचा इतिहास – मेधज न्यूज़

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय ए विमेंस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश टीम 96 रन बनाकर सिमट गई।
टीम इंडिया ने 2023 में महिला इमर्जिंग एशिया कप नामक एक विशेष टूर्नामेंट जीता। उन्होंने फाइनल मैच में बांग्लादेश की एक टीम के खिलाफ खेला, जो हांगकांग में हुआ था। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें थीं। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्वेता सहरावत और उमा छेत्री नाम की दो खिलाड़ियों ने शुरुआत में मिलकर 28 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। वृंदा दिनेश और कनिका आहूजा की गेंद पर हिट करने के बाद उन्होंने भारतीय महिला ए टीम को 20 ओवर में कुल 127 रन बनाने में मदद की। बांग्लादेश की ओर से सुल्ताना खातून और नाहिदा अख्तर ने दो-दो विकेट लिए। जब बांग्लादेश ए महिला टीम ने 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, तो उन्होंने जल्दी ही अपने खिलाड़ियों को खोना शुरू कर दिया। जब तक वे 51 के स्कोर तक पहुंचे, उनकी आधी टीम पहले ही आउट हो चुकी थी। अंत में, वे केवल 19.2 ओवर में 96 रन ही बना सके और केवल 3 खिलाड़ी ही 10 से अधिक रन बना सके। भारतीय टीम की श्रेयंका पाटिल ने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट चटकाकर कमाल कर दिया। मन्नत कश्यप ने 3 और कनिका आहूजा ने भी 2 विकेट लिए।
टीम इंडिया बिना मैच खेले फाइनल में पहुंची थी. महिला इंडिया-ए (India A Women) और श्रीलंका-ए (Sri Lanka A Women) की टीम के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच बारिश के चलते नहीं खेला जा सका था. जिसके बाद टीम इंडिया को फाइनल में एंट्री मिली थी।
महिला इंडिया-ए (India A Women) ने टूर्नामेंट का पहला मैच हांग कांग के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम को 9 विकेट से शानदार जीत मिली थी. वहीं, नेपाल और पाकिस्तान-ए की टीम के खिलाफ खेले जाने वाले मैच बारिश के चलते रद्द हो गए थे। इसके बाद सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया का सामना श्रीलंका-ए (Sri Lanka A Women) की टीम से होना था। लेकिन ये मैच में बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था। ऐसे में भारतीय टीम ग्रुप-A की प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के आधार पर फाइनल में जगह बना पाई।