बारिश में और बढ़ी मंहगाई की मार
बारिश के मौसम में घरेलू उपयोग की चीजों के दाम बढ़ने से आम आदमी परेशान है। सब्जियों की कीमत बढ़ने से लोग परेशान है। टमाटर की चटनी और सलाद खाना मंहगा हो गया है। अरहर की दाल गरीबों की पहुंच से दूर हो गई है। अरहर की देशी दाल 110रु प्रति किलो और कानपुरी फूल दाल 135रु प्रति किलो की दर से बिक रही है। उरद और मूंग की दालों की कीमत 100 से 120रु प्रति किलो है। मटर की दाल 55 से 60रु और मसूर की दाल 90रु प्रति किलो बिक रही है। अधिकांश ग्राहकों ने अरहर के बजाय मटर और मसूद की दाल खरीदी।
120रु में बिक रहा टमाटर, मूली सलाद से दूर टमाटर की कीमत आसमान पहुंचने से लोग चटनी और सलाद में टमाटर का प्रयोग नहीं कर पा रहे है। मूली सौ रुपए किलो होने से ग्रामीण अंचल के सब्जी विक्रेताओं ने मूली, गाजर और चुकंदर बेचना बंद कर दिया है। सलाद का काम प्याज और खीरे से चल रहा है। सलाद का काम प्याज और खीरे से चल रहा है।
सब्जियों के दाम एक नजर प्रति किलो
टमाटर-120रु
मूली 100रू
परवल 80
लोबिया-80
भिंडी 40
गाजर, चुकंदर -60
पातगोभी, खीरा, नेनुआ – 60
अरबी- 60
हरी मिर्च-100
लहसुन 150
कद्दू -40
लौकी- 35
प्याज-20