मनोरंजनमूवी रिव्यु

‘इंसान हूँ गाली नहीं’ , रिलीज़ हुआ टीज़र

समाज में फैली क्रूरता को दर्शाती है फिल्म

आजकल बॉलीवुड में कॉमेडी , रोमांटिक और मार धाड़ वाली फिल्मे छोड़  सत्यघटना या सामाजिक विषयो पर फिल्मे ज़्यादा बन रही  है। और इसकी वजह भी शायद हम और आप ही है । आजकल दर्शको को सच्ची घटना पर आधारित फिल्मे ही रास आ रही है। फिल्म “सफ़ेद” का टीज़र एक दमदार डायलॉग ‘इंसान हूँ गाली नहीं’  के साथ  रिलीज़ हो गया है , आजकल इस तरह की फिल्मे बनाने का उद्देश्य है शायद लोगो  को समाज में होने वाली क्रूरता से अवगत करना। इस फिल्म में विधवा और ट्रांसजेंडर के जीवन को दिखाया गया है। टीज़र में आप साफ़ देख सकते है की कैसे एक के बाद एक जबरदस्त सीन दिखाए गए है।  ट्रांसजेंडर के साथ साथ , विधवा के संघर्ष भरे जीवन को भी दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म को संदीप सिंह के डायरेक्शन में बनाया गया है। 

मीरा चोपड़ा आएँगी नज़र

फिल्म के डायरेक्टर ने इस फिल्म के लिए काफी सामन्य लोगो को कास्ट किया है , ताकि दर्शको को ये फिल्मे और ज़्यादा रियल लगे , और लोग इस फिल्म से अपने आप को और ज़्यादा जुड़ा हुआ महसूस करे।

फिल्म में ट्रांसजेंडर का किरदार अभय वर्मा ने निभाया है , जो की इससे पहले चॉकलेट बॉय वाले किरदार में ही नज़र आये है। अभय पेशे से मॉडल है , कई वेब सीरीज में नज़र आ चुके है। 

‘सफ़ेद’ में विधवा के किरदार में मीरा चोपड़ा नज़र आएँगी , मीरा के अनुसार उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई, और फिल्म की कहानी सुनने के बाद वो हैरान रह गई , इसके साथ ही इस फिल्म में 7  गाने फिल्माए जायेंगे जिन्हे इंडस्ट्री के बड़े सिंगर्स रेखा भारद्वाज, शिल्पा राव और सोनू निगम जैसे लोकप्रिय गायको ने गाया है। 

Read more…. रिलीज़ हुआ गदर 2 का शानदार ट्रेलर, भारतीय सेना ने दी एनओसी, जानिये किस असल कहानी पर आधारित थी गदर …… ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button