शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक मीटिंग के दौरान पाकिस्तान के द्वारा कश्मीर का मुद्दा एक बार फिर उठाया गया इसके जबाव में भारतीय UN मिशन में मौजूद भारत के काउंसलर आर मधुसूदन ने पाक को हिदायत देते हुए कहा कि पाकिस्तान को बार-बार कश्मीर का राग अलापने के बजाय अपने देश पर ध्यान देना चाहिए।
अपने देश पर मुद्दों पर ध्यान दे पाकिस्तान
संयुक्त राष्ट्र में मौजूद भारत के काउंसलर आर मधुसूदन ने कहा कि UN के समय का सही इस्तेमाल तभी हो पायेगा जब प्रतिनिधिमंडल दूसरे देशों पर आरोप लगाने के बजाय अपने देश की बातों पर ध्यान देंगे उन्होंने कहा एक प्रतिनिधिमंडल ने खाद्य सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को भटकने की कोशिश की है तथा वे बार-बार अपने एजेंडे को इसमें शामिल कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था और हमेशा रहेगा: आर मधुसूदन
आर मधुसूदन ने पाकिस्तान को जबाव देते हुए कहा कि ऐसे लोगों से बहस करने का कोई अर्थ नहीं है वे अपने मकसद को पूरा करने के लिए आतंकवाद का साथ लेते हैं, उन्हें भारत पर आरोप लगाने के बजाय अपने देश के बारे में सोंचना चाहिए उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए कहा कि यह भारत का अभिन्न हिस्सा था और हमेशा रहेगा।
पाक पीएम भारत से बात करने के लिए थे तैयार
कुछ दिन पहले पाक के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा था कि वो भारत से बातचीत करने के लिए तैयार हैं, शाहबाज ने कहा था हम अपने उस पड़ोसी से भी बातचीत करना चाहते हैं, जिसके साथ हमने तीन जंग लड़ीं। जरूरी ये है कि गंभीर मुद्दों पर सामने वाला भी उतनी ही गंभीरता से बातचीत करे, इसके जबाव में भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि हमारी पॉजिशन इस बात तो लेकर काफी क्लियर है कि हम सभी देशों से अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन वहां आतंकवाद मुक्त माहौल होना चाहिए।