विज्ञान और तकनीक

iQoo Neo 8 सीरीज की 23 मई को हो सकती है लांचिंग!, iQoo Pad को लेकर बड़ा खुलासा

iQoo Neo 8 सीरीज को लेकर टिप्सटर पांडा Panda ने बड़ा दावा किया है। दावे में बताया गया है कि iQoo Neo सीरीज की लांचिंग 23 मई को हो सकती है। बड़ी जानकारी ये सामने आ रही है कि कंपनी इसके साथ ही iQoo Pad को भी लॉन्च कर सकती है। वहीं, टिप्सटर ने स्मार्टफोन या टैबलेट के बारे में कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की है। एक अन्य टिप्सटर Digital Chat Station ने एक लीक में बताया था कि iQoo Pad में MediaTek Dimensity 9000+ SoC दिया जा सकता है और यह Vivo Pad 2 से अधिक पावरफुल होगा।

टिप्सटर ने किया बड़ा खुलासा

चीन की फेमस मैसेजिंग सर्विस Weibo पर एक अन्य टिप्सटर ने  iQoo Pad के कथित डिजाइन को लेकर खुलासा किया था। इस टिप्सटर ने बताया था कि इस एंड्रॉयड टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया जा सकता है। iQoo Pad के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप के लिए एक स्क्वेयर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल और LED फ्लैश हो सकता है। टिप्सटर का दावा था कि इसकी कीमत CNY 2,000 से CNY 2,500 यानी लगभग 23,600 रुपये से 29,500 रुपये के बीच होगी। iQoo Neo 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 9200+ SoC होने की संभावना है। AnTuTu लिस्टिंग पर दिखने वाले Neo 8 Pro के वेरिएंट में 512 GB की UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टफोन में Android 13 बेस्ड Origin OS 3 दिया जा सकता है।  

मिल सकता है फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

साथ ही Neo 8 सीरीज में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 120 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट मिल सकता है। जबकि, हाल ही में कंपनी ने भारत में iQoo ने भारत में मंगलवार को नया स्मार्टफोन Z7 5G लॉन्च किया था। कंपनी ने इसको लेकर दावा किया था कि यह केवल भारतीय मार्केट के लिए डिवेलप किया गया है, यह उसका पहला हैंडसेट है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स और दो कलर्स में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन 6 GB of RAM + 128 GB स्टोरेज और 8 GB of RAM + 128 GB स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button