मनोरंजनहास्य

जब पति बोले वो, एकवचन!!

June शुरू होते ही परिवार के बेरोज़गार
सदस्यों के जिम्मे 2 और बड़े काम जुड़ गए,
फ्रीज़ में बोतल भर के रखना और कूलर में पानी भरना!
———————————————————————-
Data पैक इतने महंगे हैं कि
आजकल दस रुपए खो जाने पर उतना दु:ख नहीं होता..
जितना वॉट्सएप पर अलग-अलग ग्रुप से आया
एक ही वीडियो दो बार डाउनलोड हो जाने पर होता है।
———————————————————————-
एकवचन, बहूवचन ओर प्रवचन मे क्या फर्क है!!
जब पति बोले वो, एकवचन!!
बहू बोले वो बहूवचन और सास बोले तो वह होता है प्रवचन!
———————————————————————-
एक टैक्सी चालक को चलती हुई टैक्सी में
बैठे पैसेंजर ने पीछे से ही कुछ कहने के लिए
टैक्सी चालक के कंधे पर हाथ रखा ही था कि
चालक जोर से चीखा, घबराया और
टैक्सी का संतुलन खो बैठा।
टैक्सी फुटपाथ पर चढ़ गई।
पैसेंजर भी गलती से लज्जित था।
टैक्सी ड्राइवर से माफी मांगी और कहा
मुझे नहीं पता था कि मेरे हाथ लगाने से
तुम्हारा ध्यान इस तरह भटक जाएगा।
टैक्सी ड्राइवर ने चिढ़ने या नाराज होने की बजाय
बड़ी विनम्रता से कहा “साब आपकी गलती नहीं है।
टैक्सी चलाने का आज मेरा पहला दिन है।
पिछले २५ साल से मैं मुर्दे ढोनेवाली गाड़ी चला रहा था।”
———————————————————————-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button