Jab We Met 2 : क्या फिर साथ नज़र आएंगे करीना और शाहिद कपूर

2007 में रिलीज़ हुई करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट तो हम सभी को याद है , फिल्म में करीना और शाहिद कपूर की जोड़ी ने बॉक्सऑफिस पर एक नया बेंचमार्क स्थापित कर दिया था।
इस फिल्म को लेकर खबरे आ रही है की फिल्म का दूसरा पार्ट बनने की तैयारी चल रही है , हलाकि इस बात पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। न ही फिल्म मेकर या फिल्म से जुड़े लोगो ने कोई औपचारिक बयान जारी किया है।
जब वी मेट हिंदी फिल्मो की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मो में से एक है। फिल्म में गीत (करीना कपूर ) के डायलॉग आज भी लोगो के दिलो में छाए हुए है।
फिल्म को लेकर कयास लगाया जा रहा है की एक बार फिर से करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की जोड़ी बड़े परदे पर साथ नज़र आ सकती है। इससे पहले फिल्म में शाहिद कपूर ने (आदित्य ) का किरदार निभाया था , जो की बड़ा बिज़नेस है , और गीत का किरदार करीना कपूर ने निभाया था।
इस फिल्म को इस साल सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया था , और इस मौके पर शहीद कपूर करीना की तारीफ करते हुए कहते है की गीत का किरदार करीना कपूर से बेहतर कोई और अभिनेत्री नहीं निभा सकती थी। अपने किरदार के बारे में अभिनेता ने कोई टिपड़्ड़ी नहीं की लेकिन करीना कपूर की जमकर तारीफ की। ये फिल्म इम्तियाज़ अली की बेहतरीन फिल्मो में से एक है , न केवल फिल्म बल्कि इसके गाने आज भी फैंस के दिलो पर राज़ कर रहे है।
Read More …
OTT Series Dhamaka : धमाकेदार सीरीज देखने को हो जाइये तैयार , आने वाले है रोमांचक शोज
Mission Raniganj: OMG 2 की सफलता के बाद खिलाड़ी कुमार एक नई फिल्म के साथ तैयार हैं