पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने शिक्षक दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों खासतौर से गुरूजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने गुरूजनों की सुख समृद्धि के साथ ही मंगलमय जीवन की कामना की है।
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर दिये गये संदेश में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि 05 सितम्बर, 1888 को देश के दूसरे राष्ट्रपति दार्शनिक, लेखक, शिक्षक एवं ओजस्वी वक्ता, भारत रत्न डॉ0 एस0 राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उनका मानना था कि गुरूजनों को शिक्षा के प्रति समर्पित रहना चाहिए। उनका यह भी कहना था कि शिक्षक का उत्तरदायित्व मात्र शिष्यों को शिक्षित ही नहीं करना है बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है।
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि शिक्षक युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का श्रोत होता है। इसलिए उन्हें छात्रों के लिए एक आदर्श शिक्षक की भूमिका में रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक की देश के लिए डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक तथा विभिन्न क्षेत्रों में विकास को गति देने वाली पीढ़ी तैयार करता है। वास्तव में शिक्षक भविष्य निर्माता होता है। इसलिए शिक्षक दिवस पर उनका सम्मान कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करनी चाहिए।