जल-जीवन मिशन की बैठक सम्पन्न
जल जीवन मिशन हर घर जल योजनांतर्गत ऐराया ब्लॉक सभागार में साइवर एकेडमी द्वारा पंचायत प्रतिनिधि के दो दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अशोक कुमार खंड विकास अधिकारी जी द्वारा पंचायत प्रतिनिधि ग्राम प्रधान बीडीसी मेम्बर रोजगार सेवक पंचायत सहायक आदि को प्रशिक्षण किट प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
जिला प्रभारी अरविंद गुप्ता ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री पर गर्व करते हुए उनके हर घर जल के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी के सहयोग करने की अपील की एवम गांव में पानी की बरबादी को रोकने के उपाय बताए प्रशिक्षण में आए हुए सभी प्रतिनिधियों को जल संरक्षण की जानकारी दी तथा जल जागरूकता की शपथ भी दिलवाई। इस मौके पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर अभिषेक गुप्ता, बीएमएम उमेश गुप्ता, विपिन यादव, सोमू तिवारी, विनय तिवारी, अनुज द्विवेदी, हरिओम तिवारी , मनीष, पिंटू आदि मौजूद रहे।