जेम्स वेब्ब टेलिस्कोप ने करवाए एक साथ 45000 आकाशगंगाओं के दर्शन
नासा आये दिन कुछ ऐसी अनोखी खबर देता है जिससे आम आदमी अपनी ऊँगली दांतो तले दबा लेता है। खासकर नासा का जेम्स वेब्ब टेलिस्कोप तो कौतुहल में डालने का कोई मौका ही नहीं छोड़ता हैं। अब इस अति उन्नत दूरबीन ने एक ऐसी तस्वीर साझा की है जिसमे दर्जनों, सैकड़ो नहीं बल्कि लगभग 45000 आकाशगंगाओं को एक साथ देखा जा सकता है।
देखा जाये तो ये कोई अजूबे से कम नहीं है क्योंकि एक ही फ्रेम में इतनी सारी और विविध आकाशगंगाओं को एक साथ एक तस्वीर में लाना लगभग असंभव है। ऐसा संभव सिर्फ और सिर्फ जेम्स वेब्ब टेलिस्कोप से ही हो सकता था।
इस फोटो की खास बात है की इनमे कुछ ऐसी आकाशगंगाएं भी हैं जो ब्रम्हांड की उत्पत्ति से मात्रा कुछ करोड़ वर्षो में ही उत्पन्न हुई थी। ऐसे में इनके अध्ययन से ब्रम्हांड के शुरुआती वर्षो में होने वाले खगोलीय घटनाओं पर से पर्दा उठाने में मदद मिलेगी।
ये तस्वीर जेम्स वेब्ब टेलिस्कोप के द्वारा की जा रही JADES अध्ययन श्रंखला का हिस्सा है। JADES अध्ययन के लिए लगभग 32 दिनों का समय दिया गया है और इस अध्ययन के अंतर्गत ब्रम्हांड की सुंदर और कुछ अनछुए हिस्सों का सघन अध्ययन किया जाएगा।
इससे ऐसे कई रहस्यों से पर्दा उठाने का अवसर मिलेगा जो पहले संभव नहीं था। इसी के अंतर्गत ये भी पता चला है कि, ब्रम्हांड के शुरुआत्त में बनी आकाशगंगाएं तारों की फैक्टरियों की भांति कार्य कर रही थी, जिनमे तेज़ी से नए नए तारे जन्म ले रहे थे। इससे ये स्थापित होता है कि ब्रम्हांड की शुरुआत से ही कुछ बेहद जटिल प्रक्रियाएँ शुरू हो गयी थी, जिनका अनुमान पहले नहीं लगाया जा सका था।