Jammu Kashmir encounter : आतंकियों की तलाश और घेराबंदी, में एक और शहादत, जानिए पाकिस्तान की प्रवक्ता ने क्या कहा ?

Jammu Kashmir encounter: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की मौत से पूरे देश में शोक की एक लहर दौड़ गई है आपको बता दे पिछले तीन दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सेना के बीच लगातार मुठभेड़ चल रही है, आज सुबह की मुठभेड़ में एक और जवान शहीद हो गया, ये मुठभेड़ आज सुबह अनंतनाग जिले में हुई, हैं जिसके कारण मरने वालों की संख्या अब बढ़कर चार के करीब हो गयी हैं। आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना द्वारा’ पिछले 48 घंटों से सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
more video jammu kashmir Encounter…#Encounters #Anantnag #JammuKashmirPolice #Encounter #JammuKashmir pic.twitter.com/nqcEQ5jHbc
— Anchor Manish Kumar (@manishA20058305) September 13, 2023
भारतीय सुरक्षा बलों ने अनंतनाग के कोकरनाग वन क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है, आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ऑपरेशन बुधवार से शुरू हैं क्योंकि बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत दो सैन्य अधिकारी शहीद हो गए। जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं, ये ऑपरेशन 48 घंटे से लगातार चल रहा है, अब तक हमारे 4 अधिकारियों की मौत हो गई है। जो बहुत ही दुःख की बात हैं।
Jammu Kashmir encounter आतंकी हमले में मारे गए शहीदो के नाम
आतंकी हमले में मारे गए शहीदो में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए हैं, आज जो जवान शहीद हुआ हैं उसकी की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है।
Very Painful Day 💔🌺
Shame 🤬 on #Pakistani and #PakistanArmy
We should ban everything from #Pakistan wheather it is #INDvPAK #Cricket or anything of tradingOne of Worst day in Jammu & Kashmir
in recent years as we have lost 3 brave hearts in a Encounter on going b/w… pic.twitter.com/1qFrcU8tMH— Deepak Kumar Pandey (@ideepakkumar35) September 13, 2023
कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष ढोंचक के शव शुक्रवार सुबह उनके पानीपत स्थित आवास पर लाए गए। उपाधीक्षक हुमायूं भट का बुधवार को उनके बडगाम स्थित आवास पर अंतिम संस्कार किया गया। मुठभेड़ के बाद भारतीय सेना ने गुरुवार को शवों को हवाई मार्ग से श्रीनगर पहुंचाया। गुरुवार शाम को उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ का संबंध तैयबा की सेना से जुड़े संगठन से माना जाता है। सुरक्षा बलों को शक है कि इस इलाके में दो-तीन आतंकी छिपे हुए हैं. खोज अभियानों की निगरानी और सहायता के लिए क्षेत्र में हेरॉन ड्रोन और क्वाडकॉप्टर तैनात किए गए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत में हो रहा जमकर विरोध प्रदर्शन

पाकिस्तान के खिलाफ सैकड़ों कार्यकर्ता और लोग पक्का डांगा में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं , ये विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को समर्थन व बढ़ावा देने पर हो रहा हैं। जिस पर बात करते हुए पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने एक बयान दिया, जिसमे उन्होंने कहा कि हमारे लोगों ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग हमले की रिपोर्ट देखी है, हमारे लोग भारत के तरफ से किए गए दावे की पुष्टि कर रहे हैं। वैसे हमने पहले भी कहा कि ये हमेशा से भारत की आदत रही है कि वो पाकिस्तान को अपनी घरेलू राजनीति में घसीटते रहते हैं, अगर इसी तरह का काम आने वाले समय में भारत दोबारा करेगा तो हमें इस पर कोई हैरानी नहीं होगी।
MSN