Jawan Box Office Collection : फिल्म ने 860 करोड़ का आंकड़ा किया पार ,फिर भी ‘गदर 2 ‘ को नहीं दे पा रही मात

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान ‘ ने रविवार को बेहतरीन कलेक्शन किया है फिल्म ने वर्डवाइड 860 का आंकड़ा पार कर लिया है फिल्म ने दूसरे रविवार के कलेक्शन से फिल्म ‘पठान ‘ को पछाड़ दिया लेकिन ‘गदर 2 ‘ को मात नहीं दे पायी हालांकि फिल्म ने 11 दिनों में जबरदस्त कलेक्शन किया है साथ ही रविवार को भी भारी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में नजर आये हैं संडे की कमाई से तो किंग खान की फिल्म ने ऊँची उड़ान भर ली है।
‘जवान ‘ फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार ने तो बॉक्स ऑफिस पर तूफान ही ला दिया है , शाहरुख खान नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म ‘जवान’ एक तरफ सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है और दूसरी तरफ एटली अपनी फिल्म को ऑस्कर में देखना चाहते हैं , एटली के निर्देशन में बनी शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई उन फिल्मों में से एक बन चुकी है, जो डूबते को तिनके का सहारा की तरह है।
कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन के बाद से मानो बॉलीवुड में कमाई के लिये अकाल छा गया है ऐसा महसूस होने लगा था जैसे कि शायद अब फिल्मों कमाई को बैलेंस करने में सालों गुजर जायेंगे हालांकि 2023 ने फिल्मों के कलेक्शन की कमान संभाल ली है 2023 की स्टार्टिंग किंग खान की ‘पठान ‘ ने की , जिसे सनी देओल की ‘गदर 2 ‘ और कामयाबी की तरफ ले गयी लेकिन अब फिल्म ‘जवान ‘ तो ‘पठान ‘ को पछाड़ चुकी है।
{SM-Medhaj News}