मनोरंजन

जवान पंहुचा 500 करोड़ के करीब , क्या टूटेगा ग़दर 2 का रिकॉर्ड

7 अगस्त को रिलीज़ हुई फिल्म जवान ताबड़तोड़ कमाई कर रही है , और अगर ये फिल्म 500  का आकड़ा पार करती है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं शाहरुख़ खान की ये फिल्म दर्शको के दिल पर राज़ कर रही है , और ऐसा हो भी क्यों न , इस फिल्म का इंतज़ार दर्शको को काफी लम्बे समय से था। सिनेमाघरों में दर्शको की भीड़ से इस फिल्म का अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाले दिनों में फिल्म बॉक्सऑफिस पर खरी उतरेगी।

इस फिल्म को रिलीज़  हुए 4  दिन हो गए है , ऐसे में फिल्म की कमाई को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की ये फिल्म 300 और उसके बाद 500  करोड़ तक का आकड़ा पार कर सकती है।  फिल्म को वीकेंड से अच्छा फायदा हुआ है।

ऐसे रहे आकड़े

फिल्म की बात की जाये तो इस फिल्म ने  चौथे दिन भारत में सभी भाषाओं में 81 करोड़ भारत में कमाए हैं  और वही सिर्फ हिंदी भाषा में  चौथे दिन फिल्म ने 72 करोड़ की कमाई की है। फिल्म केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो  में भी सफल साबित हो रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने

पहले दिन – हिंदी भाषा में 65.5 करोड़

दूसरे दिन – 46 करोड़ का कलेक्शन

तीसरे दिन – 68.8 करोड़

रविवार – कुल 72 करोड़ की कमाई

मात्र भाषा हिंदी में इस फिल्म ने 4  दिनों में 252 करोड़ की कमी कर ली है , और सभी भाषाओ का कलेक्शन देखे तो इस फिल्म ने  275 करोड़ की कमाई कर ली है।

कई किरदार में नज़र आये बादशाह खान

साउथ के नामी डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान में शाहरुख़ खान कई किरदार में नज़र आये , फिल्म में एक्शन के भरपूर सीन देखने को मिले , फिल्म की कास्ट शाहरुख खान , नयनतारा, सुनील ग्रोवर, संजय दत्त, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण  किरदारों के साथ न्याय किया है।

Read more….क्या अगली फिल्म में भगवान शिव के रूप में नजर आएंगे प्रभास?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button