बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान फिल्म ‘जवान ‘ प्रीव्यू रिलीज हो गया है ,किंग खान ने एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया है जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘जवान ‘ के ट्रेलर को 12 जुलाई को रिलीज किया जायेगा 2 मिनट 15 सेकंड के फिल्म के ट्रेलर में किंग खान भौकाल मचाते नजर आयेंगे फिल्म ‘जवान ‘ 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।
फैंस को शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान ‘ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतज़ार है फिल्म एक्शन, थ्रिल और इंटेंस ड्रामा से भरपूर है साथ ही फिल्म के प्रीव्यू में लीड रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कोई भी सीन कोई भी इंट्री नहीं दिखाई गयी है मेकर्स ने दीपिका पादुकोण की कास्टिंग को सीक्रेट रखा है किसी को कोई भी आईडिया नहीं है कि दीपिका की वास्तविक में कास्टिंग क्या है।
फिल्म ‘जवान ‘ के प्रीव्यू में दीपिका पादुकोण का किरदार छोटा है लेकिन उनका छोटा रोल होने के बावजूद भी मुख्य है फिल्म ‘जवान ‘ के प्रीव्यू में दीपिका की हल्की सी झलक नजर आयी है जिसमें दीपिका शाहरुख़ खान को बराबरी की टक्कर देते दिखाई दे रही हैं फिल्म के प्रीव्यू में दीपिका साड़ी लुक में शाहरुख़ खान को धोबी पछाड़ देती हुई दिखेंगी इस सीन को देखकर फीमेल फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगी दीपिका की प्रीव्यू में लेडी स्वैग के रूप में हल्की झलक दिखाई दी है।
जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘जवान ‘ में शाहरुख़ खान डबल रोल में नजर आयेंगे , किंग खान पिता और बेटे दोनों का रोल प्ले करेंगे शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान ‘ एक पैन इंडिया फिल्म है फिल्म हिंदी भाषा के साथ -साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी फिल्म के डायरेक्टर एटली हैं 4 साल के ब्रेक के बाद किंग खान की ‘पठान ‘ फिल्म से साल की शुरुआत अच्छी हो गयी है फील ‘जवान ‘ भी बॉक्स ऑफिस बेहतरीन रिस्पांस करेगी।
{S.M -Medhaj News }