पहला दोस्त दूसरे दोस्त से : यार मुझे और मेरी बीबी को तमिल सीखनी है
दूसरा दोस्त : पर तुम दोनों को तमिल आखिर क्यों सीखनी है
पहला दोस्त : भाई हम दोनों ने एक तमिल बच्चा गोद लिया है,
तो हम सोच रहे है कि उसके बोलने से पहले हम तमिल सीख ले
————————————————————————————-
रामू अपनी पत्नी से- अच्छा ये बताओ ‘बिदाई’ के समय तुम
लड़कियाँ इतना रोती क्यों हो?
पत्नी- पागल अगर तुझे पता चले…
अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे
बर्तन मंजवाएगा तो तू क्या नाचेगा…
————————————————————————————-
दो दोस्त आपस में बात करते हुए…
रोहन: भाई तू कल बड़ा दुखी था।
सोहन: हाँ भाई कल बीवी 25,000 की साड़ी ले आई।
रोहन: फिर आज खुश क्यों हो?
सोहन: आज वो तेरी बीवी को दिखाने गई है…..
————————————————————————————-
सोनी: मेरा मोबाइल माँ के पास रहता है।
मोनू: अगर पकड़ी गई तो?
सोनी: तुम्हारा नंबर, ‘बैटरी लो के नाम से रखा है।
जब भी तुम्हारा फोन आता है तो माँ कहती है,
‘लो चार्ज कर लो बेटी।”
मोनूअभी भी कोमा में है।
————————————————————————————-
आईने के सामने खड़ी पत्नी ने अपने पति से पूछा,
मैं बहुत ज़्यादा मोटी लग रही हूं क्या?
लॉक डाउन में झगड़ा न हो जाए,
ये सोच पति मुस्कुराकर बोला,
अरे नहीं बिल्कुल भी नहीं…
पत्नी खुश हो गई और बोली,
“ठीक है, तो फिर मुझे अपनी बांहों में
उठाकर फ्रिज तक ले चलो,
मुझे आइसक्रीम खानी है।
परिस्थिति नियंत्रण के बाहर जाती देखे
पति बोला, तुम यहीं रुको….
“मैं फ्रिज उठा कर लाता हूँ..!!
————————————————————————————
ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे