बेटा – पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पापा- वो कैसे बेटा?
बेटा- क्योंकि मैं फेल हो गया हूँ,
अब आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी।
——————————————————————————-
पत्नी – तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,
जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं,
और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं।
पति – तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर।
——————————————————————————-
बैंक लूटने के बाद…
डाकू- तुमने मुझे देखा
बैंक मैनेजर- हां…
डाकू ने कलर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा…
आदमी- नहीं, लेकिन मेरी पत्नी ने देखा है, ये कह रही है पुलिस को भी बताएगी…
——————————————————————————-
सास अपनी आलसी बहू से परेशान हो चुकी थी…
इसलिए उसको सिखाने के लिए सास ने अपने बेटे के साथ मिलकर प्लान बनाया।
सास- बेटा कल हम दोनों झाड़ू लगाने के लिए झगड़ा करेंगे..
जब बहु देखेगी उसे कुछ शर्म आएगी।
जब माँ और बेटे सुबह आपस में झगड़ा करने लगे तो शोर सुनकर बहू आई
दोनों का झगड़ा देखकर बोली- आप दोनों लड़िए मत,
एक दिन माँ जी आप झाड़ू लगा लेना और अगले दिन आप लगा देना।
अब माँ और बेटा एक दूसरे का मुंह देख रहे हैं।
——————————————————————————-
पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था…
पति- तुम ब्यूटी पार्लर में 4000 का कबाड़ा करके आती हो, उसका क्या?
पत्नी- वो तो मैं तुम्हें सुंदर दिखूं इसलिए…
पति- पगली… मैं भी तो इसलिए पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे….
——————————————————————————-
• ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे -RC