करण देओल और दृशा आचार्य एक साथ हुए स्पॉट , पहली बार साथ में पैपराजी को दिए पोज

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं जल्द ही करण देओल अपनी गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से शादी करने वाले हैं करण देओल और दृशा आचार्य की 2 महीने पहले सीक्रेट एंगेजमेंट हो चुकी है लेकिन देओल फैमिली ने इस बात की जानकारी ऑफिसियली नहीं दी है अब कुछ समय पहले करण देओल और दृशा की लंच डेट की तस्वीरें वायरल हुई थीं लेकिन तब दोनों डॉयरेक्ट रेस्टोरेंट में चले गए थे अभी फिर से गुरुवार को ये जोड़ी लंच डेट के लिए निकले थे लेकिन इस बार कपल ने पैपराजी को पोज भी दिया पहली बार इस तरह से करण ने अपनी होने वाली वाइफ दृशा को इंट्रोड्यूस करवाया ,करण देओल और दृशा 6 साल से रिलेशनशिप में हैं और एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं दृशा फेमस डायरेक्टर बिमल रॉय की ग्रैंड डॉटर हैं।
करण देओल दृशा के साथ काफी खुश दिखाई रहे थे कारण दृशा के साथ मीडिया वालों के सामने काफी अच्छे तरह स्पॉट हुए दृशा आचार्य चश्में में काफी खूबसूरत नजर आयीं उन्होंने अपनी स्माइल से सबको खुश कर दिया करण देओल और दृशा ने रेस्टोरेंट में जाने से पहले पैपराजी को अच्छे से पोज दिए कारण ने वहाँ से निकलते समय बॉय और थैंक्स ऑल भी बोला दोनों कपल एक साथ बहुत अच्छे लग रहे थे दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है।
करण देओल और दृशा आचार्य की शादी 16 और 18 जून के बीच होगी दोनों की फैमिली में शादी की तैयारियां जोरों से चल रहीं हैं शादी के सारे फंक्शन मुंबई में होंगे।