Kareena Kapoor Birthday Special : बोल्ड , बिंदास और बेबाक बेबो हुई 43 की

बेबो यानी करीना कपूर बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस है जिन्होंने कई बार साबित किया है की वो बाकि एक्ट्रेसेस से अलग है , फिर चाहे वो बॉलीवुड में फिल्मे या किसी मुद्दे पर अपनी बात कहना हो। आइये इस मौके पर जानते है करीना के ज़िन्दगी की कुछ अनकहे पल :
जन्म – 21 सितम्बर 1980
जन्म स्थान – मुंबई
फॅमिली – रणधीर कपूर (पिता – एक्टर) , बबिता कपूर (माँ – एक्ट्रेस) , करिश्मा कपूर (बहन – एक्ट्रेस )
पहली फिल्म – करीना कपूर ने अपनी फ़िल्मी सफर की शुरुआत अभषेक बच्चन के साथ साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी , ये फिल्म दोनों ही एक्टर्स की पहली फिल्म थी। इस फिल्म के बाद करीना कपूर खान ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
हिट फिल्म –
कभी ख़ुशी कभी गम , 3 इडियट्स , हीरोइन , जब वे मेट , वीरे दी वेडिंग , बजरंगी भाईजान , सिंघम रिटर्न , बॉडीगार्ड जैसी फिल्मो में करीना कपूर खान ने अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बना लिया। करीना कपूर किसी भी फिल्म के लिए उतनी ही फीस चार्ज करती है जितना की फिल्म के मेल एक्टर करते है। हर फिल्म अपनी शर्तो पर करती है।
पॉपुलर किरदार
पू (कभी ख़ुशी कभी गम ), गीत(जब वे मेट ) चमेली (चमेली ) करीना कपूर की फिल्मे जितनी हिट हुई है , उतना ही उनके द्वारा निभाया गया फिल्मो में ये किरदार फेमस हुआ।
Car कलेक्शन
करीना के पास पैसो और शोहरत की कोई कमी नहीं है , उनके कार कलेक्शन में एक से एक महंगी गाड़िया शामिल है – मर्सिडीज बेंज-एस क्लास,ऑडी- R8, लेक्सस LX 470, लैंड रोवर डिफेंडर और रेंज रोवर।
पर्सनल लाइफ
करीना कपूर खान ने 16 अक्टूबर 2012 में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से एक पर्सनल समारोह में शादी कर ली , उनकी शादी को लेकर काफी कंट्रोवर्सी भी हुई थी। शादी के बाद करीना ने दो बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान को जन्म दिया। करीना को फिल्मो में उम्दा अभिनय के लिए फिल्मफेयर , IIFA , स्टार डस्ट जैसे कई और अवार्ड भी मिल चुके है।
कंट्रोवर्सी
करीना की लाइफ में कम कंट्रोवर्सी नहीं है फिर चाहे उनकी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल , करीना कपूर का शहीद कपूर से अफेयर हो या ब्रेअकप या उनका लीक हुआ एम एम एस , इतना ही नहीं करीना के दोनों बच्चो के नाम को लेकर भी काफी कंट्रोवर्सी हुई।