सीरियल और रियलिटी शो के बाद OTT पर नज़र आएँगी करिश्मा तन्ना

टीवी इंडस्ट्री की ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शामिल करिश्मा तन्ना बहुत जल्द OTT पर नज़र आएँगी , 2 जून को ओटीटी पर करिश्मा तन्ना की वेब सीरीज ‘स्कूप’ रिलीज हो रही है , यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी। करिश्मा तन्ना कमाल की अदाकारा है इसमें तो किसी को कोई संदेह नहीं है , करिश्मा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है , कभी अपनी फोटोज को लेकर , काफी अपनी शादी या अभी अपने काम के सिलसिले में।
फिल्म का ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की , फिल्म दमदार होने के साथ साथ इसमें करिश्मा की एक्टिंग भी काबिले तारीफ है , फिल्म स्कूप में करिश्मा तन्ना एक क्राइम जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है , इस फिल्म में करिश्मा ने काफी बोल्ड सीन भी दिए है , यह पहली बार होगा जब करिश्मा किसी जर्नलिस्ट का किरदार निभाती नज़र आएँगी। फिल्म की कहानी की बात करे तो जिग्ना वोरा पर पत्रकार जे डे की हत्या की साजिश रचने के इर्द गिर्द ही घूमती है। जागृति बनी करिश्मा तन्ना अपने फ़िल्मी करियर में ऐसी भूमिका पहली बार निभाएंगी। इससे पहले करिश्मा OTT पर फिल्म ‘लाहौर कांफिडेंशियल’, सीरीज ‘गिल्टी माइंड्स’ और ‘हश हश’ में भी नज़र आ चुकी है।
कर्षमा करिश्मा को इस इंडस्ट्री में 22 साल हो गए है। करिश्मा हिंदी फिल्मो के अलावा कन्नड़ फिल्मो में भी काम कर चुकी है , इनके अलावा करिश्मा को कई रियलिटी शोज में भी देखा गया जिनमे शामिल है , ‘बिग बॉस सीजन – 8’ , ‘नच बलिए सीजन – 7’ , ‘झलक दिखला जा – 9’ , रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 10’ का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। करिश्मा का नाम सुपर मॉडल और एक्टर उपेन पटेल से भी जुड़ चुका है , लेकिन अब मुंबई के रियल इस्टेट कारोबारी वरुण बंगेरा से करिश्मा शादी के बंधन में बंध चुकी है।