राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्माण परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आये प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेन्द्र कश्यप के साथ तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम चन्दनापुर सिकड़िया, पोस्ट खैरा बाजार स्थित दिनेश कुमार मौर्य के आवास पर जाते समय ब्लाक तेजवापुर के ग्राम पंचायत कटहा में मनरेगा योजनान्तर्गत रू. 18.80 लाख की लागत से निर्मित हाट बाज़ार तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत बी.बी.बी. मार्ग से रू. 966.46 लाख से निर्माणाधीन 14.100 कि.मी. लम्बाई के मरौचा-बौण्डी मार्ग का निरीक्षण किया।

ग्राम पंचायत कटहा में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित हाट बाज़ार के निरीक्षण के दौरान मा. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मौजूद लोगों से बाज़ार निर्माण की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्राप्त की। जबकि निर्माणाधीन सम्पर्क मार्ग के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पाये जाने पर अधि.अभि. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना संजीव कुमार वर्मा को निर्देश दिया कि कार्य में तेज़ी लाकर सम्पर्क मार्ग को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराएं।

इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने माराज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री नरेन्द्र कश्यप के साथ जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों से संवाद किया। इसके उपरान्त हरियाली रिसार्ट पहुंचकर अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय महिला सम्मेलन तथा समाज के युवक एवं युवती वैवाहिक परचिय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में मा. मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी जी’ व मा. राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उ.प्र. सरकार राकेश कुमार राठौर ‘गुरू जी’ द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर श्यामकरन टेकड़ीवाल व अन्य पदाधिकारी, एसडीएम महसी राकेश कुमार मौर्य, सीओ सिटी राजीव सिसौदिया, महसी जे.पी. त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राजकुमार, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, बीडीओ तजवापुर अजय प्रताप सिंह, तहसीलदार महसी पीयूष श्रीवास्तव, कोतवाल नगर ब्रहमा गोड़, देहात मनोज कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button