कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर भारत विरोधी हरकत की है इस बार इन भारत विरोधी तत्वों ने कुछ पोस्टर जारी किये हैं जिसमे भारतीय दूतावास के अधिकारियों के फोटो लगाए गए हैं तथा इन पोस्टर्स में भारतीय अधिकारियों को किलर्स बताया गया है।
क्या लिखा गया है पोस्टर्स में
खालिस्तानियों के द्वारा जो पोस्टर्स जारी किये गए हैं उनमे भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हरदीप की हत्या का जिम्मेदार हाई कमिशनर संजीव कुमार वर्मा और टोरंटो में कॉन्सुलेट जनरल अपूर्वा श्रीवास्तव को बताया गया है तथा इनके फोटो लगाए गए हैं जिस पर लिखा गया है ‘किलर्स इन टोरंटो’ इसके अलावा पोस्टर में 8 जुलाई को फ्रीडम रैली निकलने की भी जानकारी छापी गई है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा से सख्त एक्शन लेने को कहा
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस तरह की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया तथा ब्रिटेन में इस तरह की विचारधारा के लोग मौजूद हैं जबकि हमने इन देशों को इनके बारे में सारी जानकारी दे दी है अगर इस तरह की घटनाएं जारी रहती हैं तो दोनों देशों के आपसी संबंधों पर असर पड़ेगा।
हम मामले को गंभीरता से ले रहे: कनाडा की विदेश मंत्री मेलेनी जोली
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान के बाद कनाडा की विदेश मंत्री मेलेनी जोली ने कहा कि हम वियना समझौते का हिस्सा है तथा हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं उन्होंने कहा कि भारतीय राजनायकों को हम सुरक्षा प्रदान करेंगे, इन घटनाओं के बाद कनाडा में ही विरोध शुरू हो गया है।