
दो बुज़ुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए……
जज ने पूछा, “इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ?”
महिला बोली, “जज साहब! मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।”
जज ने पूछा, “वो कैसे?”
महिला ने कहा, “इनकी जब मर्ज़ी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं…
और जब मैं बोलना शुरू करती हूँ, अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।
————————————————————————-
भले ही खुद के घर में “लोकी” , ” करेला ” , टिंडे ” बनते हो
पर शादी में जाकर खाने की बुराई कई लोग ऐसे करते हैं ,
जैसे खुद का खाना “sanjeev kapoor ” से बनवाते हो
————————————————————————-
टीचर –1 अक्टूबर, 2 अक्टूबर ओर 15 अक्टूबर को क्या हुआ था
जिसे हर साल याद करके उत्सव के रूप में मनाया जाता हे
विद्यार्थी –सर 1अक्टूबर को गांधी जी की माँ को भर्ती किया गया था …….
2अक्टूबर को गांधी जी का जन्म हुआ था जिससे हम 2 अक्टूबर को ग़ांधी जयंती मानते हे
टीचर …ओर 15 अक्टूबर क्या हुआ था ???????????????
विद्यार्थी-15 अक्टूबर को गांधी जी की पंजीरी आई थी ।।।
————————————————————————-
गब्बर ने बैंक मैनेजर से पूछा ” कितना इनाम रखे है सरकार हम पर ?”
मैनेजर : “कितने भी रखे हों पर अभी 4000 ही मिल सकता है वो भी तुम्हारी ID पर ”
कालिया या साम्बा की नहीं चलेगी
————————————————————————-
एक बार भगवान् धरती पर आये उन्हें दूध वाला दिखा तो
उन्होंने उससे दूध माँगा , दूध वाले ने पैसे मांगे और न मिलने पर दूध नहीं दिया।
भगवान् चले गए आगे जाकर उन्हें एक आदमी मिला
वो शराब के नशे में झूम रहा था भगवान् ने उससे शराब मांगी
तो उसने दी और कहा ” ले मेरे यार जितनी मर्जी है पी और ऐश कर ”
भगवान् खुश हुए तब उन्होंने दूध वाले को श्राप और दारू वाले को वरदान दिया
कि दूध घर घर जाकर बेचना पड़ेगा और दारु के लिए लोग खुद चल के आएंगे
————————————————————————-