मनोरंजन

जानिये कैसे बदल दी अपनी खास पहचान, सलमा आगा की बेटी ने?

Entertainment News, Bollywood News, Actress Zehra S Khan, on Medhajnews.in

जानिये कैसे बदल दी अपनी खास पहचान, सलमा आगा की बेटी ने?
एक खास जानकारी के अनुसार अभिनेत्री तथा गायिका जहरा एस खान अपने बीते जमाने की अभिनेत्री गायिका सलमा आगा की ही बेटी हैं। इन नायिका ने बतौर अभिनेत्री अपने खास करियर की शुरुआत एक यशराज बैनर की फिल्म ‘औरंगजेब’ में ही साशा खान के नाम से ही की थी। जानकारी यह भी है कि नायिका हिंदी फिल्म ‘देसी कट्टे’ में भी एक बतौर अभिनेत्री भी अपना काम कर चुकी हैं। नायिका की ‘देसी कट्टे’ की लगभग व्यवसायिक रूप से कुछ खास सफल फिल्म तो नहीं थी। एक हालिया खबर के अनुसार साशा आगा खान को ही अब जहरा एस खान के नाम से भी जाना जाता है।

अभी हाल ही में नायिका जहरा एस खान ने अक्षय कुमार, दिशा पटानी, मौनी रॉय तथा नोरा फतेही के साथ ‘द एंटरटेनर्स’ म्यूजिक कार्यक्रम में भी अमेरिका में भाग लिया था और जिसमें नायिका के परफॉर्मेंस को खूब पसंद भी किया गया था। जानकारी यह भी है कि नायिका जहरा एस खान बतौर सिंगर ‘बेल बॉटम’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जैसी और भी कई फिल्मों में भी अपने गाने गा चुकी है। और तो और यह भी बता दें कि फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के एक गीत ‘पंजाबन’ तथा फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ के एक खास गीत ‘कुसु कुसु’ के जरिए भी नायिका को एक काफी अच्छी पहचान मिली है।

काफी मशहूर और चर्चित नायिका राजकुमारी ज़हरा आगा खान का जन्म 18 सितंबर 1970 को जिनेवा, स्विट्जरलैंड में हुआ और वह आगा खान IV तथा उनकी पहली पत्नी, राजकुमारी सलीमा आगा खान की सबसे बड़ी संतान भी हैं। आपको बता दें कि राजकुमारी ज़हरा ने विदेशी शहर स्विट्ज़रलैंड में ही ले रोज़ी स्कूल में भाग लिया तथा हार्वर्ड विश्वविद्यालय से ही विकास के अध्ययन में अपनी स्नातक की डिग्री की सह प्रशंसा भी प्राप्त की। आपको यह भी बता दें कि नायिका ने मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल में ही एक हेल्थकेयर सिस्टम तथा उन्नत चिकित्सा देखभाल की अपनी डिलीवरी के विषय में ही अपनी सबसे खास समझ को बढ़ाने के लिए लगभग चार महीने का एक खास कार्यक्रम तथा लुसाने में आईएमडी में ही एक कार्यकारी वित्त पाठ्यक्रम को भी पूरा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button