Breaking Newsव्यापार और अर्थव्यवस्था

गणेश चतुर्थी के दिन जानें गोल्ड ETF में कितना निवेश के साथ गोल्ड सिल्वर प्राइस

निवेश से पहले ये जानना बहुत जरुरी होता है कि आखिर गोल्ड ETF होता क्या है तो हम आप को बतातें है-यह एक ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड होता है, जो सोने के गिरते-चढ़ते भावों पर आधारित होता है। यह गोल्ड में इन्वेस्टमेंट के साथ स्टॉक में इन्वेस्टमेंट की फ्लेक्सिबिलिटी देता है। गोल्ड ETF की खरीद-बिक्री शेयर की ही तरह BSE और NSE पर की जा सकती है। हालांकि इसमें आपको सोना नहीं मिलता। आप जब इससे निकलना चाहें तब आपको उस समय के सोने के भाव के बराबर पैसा मिल जाएगा।

म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक, गोल्ड ETF में 2023 में अब तक 73.40% निवेश सिर्फ अगस्त में आया। इस साल में अगस्त तक इसमें कुल 1,400 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। जुलाई में गोल्ड ETF में 456 करोड़ रुपए आए थे।

सोने-चांदी के दाम

सोने में आज क्रमशः 150 और 160 रूपये की बढ़ोत्तरी हुयी है। आज लखनऊ में 22 कैरेट सोने का दाम -प्रति दस ग्राम 55350 रूपये रहा वहीं 24 कैरेट सोने का दाम प्रति दस ग्राम 60370 रूपये रहा, चाँदी के दाम में आज 300 रूपये की तेजी देखने को मिली है। आज चांदी का भाव 74800 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।

उपरोक्त सोने और चाँदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें।

read more…. Phone 15 discount : Amazon, Flipkart, या Croma के साथ जानिए कहां मिलेगा iPhone पर बड़ा डिस्काउंट? लेकिन न करे देर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button