दुनियाअंतर्राष्ट्रीयदेश-विदेश

जानिये पाकिस्तान में आज किस बात को लेकर हुआ हमला

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में अभी कल ही पेट्रोल के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है साथ साथ पाकिस्तान अभी तक के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है वहां के हालात बेकाबू होते जा रहे है और जनता सड़कों पर है। पाकिस्तान की आर्थिक स्तिथि बहुत ही ख़राब हो गई है और आना वाला समय पाकिस्तान के लिए सही नही लग रहा है। इसी बीच में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शहर फैसलाबाद में कट्टरपंथियों ने तीन चर्च आग के हवाले कर दिए। इसके अलावा ईसाइयों के घरों में पहले लूटपाट की गई, इसके बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया गया। कट्टरपंथी समूहों का आरोप है कि चर्च के जरिए ईशनिंदा को बढ़ावा दिया जा रहा था।

याद रहे कि आरोपियों के चेहरे भी इन विडियो देखे जा सकते हैं। तमाम वीडियोज सामने आने के बावजूद अब तक पाकिस्तान की केयरटेकर गवर्नमेंट और फौज ने कोई बयान जारी नहीं किया है। बता दे कि बुधवार सुबह फैसलाबाद में अफवाह फैली कि यहां के चर्च में ईशनिंदा की गई है। ये भी कहा गया कि यह सिलसिला कई दिन से जारी है और इलाके में रहने वाले ईसाई इसे बढ़ावा दे रहे हैं। दूसरी तरफ, अखबार ‘द डॉन’ से बातचीत में ईसाई समुदाय के नेता इमरान भाटी ने कहा- हमारे तीन चर्च निशाना बने हैं। इनमें तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी गई। यहां रहने वाले ईसाइयों के घर लूट लिए गए। इसके बाद वहां भी आग लगा दी गई।

आज सैकड़ों कट्टरपंथी जरानवाला इलाके में मौजूद चर्च और ईसाई बस्ती में पहुंच गए। इन सभी के हाथों में धारदार हथियार, डंडे और पेट्रोल था। सबसे पहले ये लोग चर्च में घुसे। वहां तोड़फोड़ की। इसके बाद चर्च की छत पर पहुंचे और क्रॉस को गिरा दिया। थोड़ी देर बाद चर्च में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। ईसाई समुदाय के सामने ही उनके पवित्र ग्रंथ जला दिए गए। पाकिस्तान में इस वक्त अनवार-उल-हक काकड़ केयरटेकर प्राइम मिनिस्टर हैं। उन्होंने अपनी कैबिनेट का ऐलान नहीं किया है। उन्हें फौज की पसंद माना जाता है। बहरहाल, अब तक सरकार और फौज की तरफ से फैसलाबाद की घटना पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

read more… अफगानिस्तान में तालिबान के हुए दो साल पूरे, प्रतिबंध देखकर आप भी कहोगे I LOVE MY INDIA

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button