जानिये इमरान खान के पार्टी के नेता कहाँ भाग के जा रहे है

इस्लामाबाद: पाकिस्तान अभी तक के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है वहां के हालात बेकाबू होते जा रहे है और जनता सड़कों पर है। आना वाला समय पाकिस्तान के लिए सही नही लग रहा है। पाकिस्तान को इस समय पुरे विश्व से कुछ नही मिल रहा है। इसी बीच में मई में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा के आरोपियों पर फौज, पुलिस और ISI का एक्शन ताबड़तोड़ जारी है। इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 100 से ज्यादा नेता, सांसद और विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं।
जानकारी के लिए बता दे कि इमरान खान के कुछ बेहद करीबी नेता गिरफ्तारी के डर से बॉर्डर क्रॉस करके अफगानिस्तान और ईरान पहुंच गए हैं। इनकी वहां भी तलाश की जा रही है। इससे पहले पार्टी छोड़ने वाले नेता रविवार तक नई पार्टी का ऐलान करने वाले हैं। इसकी अगुआई किसी वक्त खान के सबसे करीबी दोस्त रहे अरबपति कारोबारी जहांगीर खान तरीन (JKT) करेंगे।
याद रहे कि इसमें से कुछ नेता ऐसे भी हैं, जो अफगानिस्तान और ईरान पहुंचे और वहां से फ्लाइट लेकर यूरोपीय देशों में चले गए। अब ISI ने दो स्पेशल टीमें बनाई हैं, ये इन नेताओं की तलाश कर रही हैं। कुछ नेता ऐसे भी हैं, जो अफगानिस्तान और ईरान पहुंचे और वहां से फ्लाइट लेकर यूरोपीय देशों में चले गए। अब ISI ने दो स्पेशल टीमें बनाई हैं, ये इन नेताओं की तलाश कर रही हैं।
जैसा कि आप सब को ज्ञात होगा कि करीब 4 साल पहले अल कादिर ट्रस्ट का मामला ब्रिटेन से शुरू हुआ। वहां नेशनल क्राइम एजेंसी (NCA) एक पाकिस्तानी को गिरफ्तार करती है। जांच के दौरान पता लगता है कि उसके पास करीब 60 अरब रुपए (पाकिस्तानी करेंसी में) हैं। गिरफ्तार किया गया शख्स पाकिस्तान के सबसे बड़े लैंड माफिया मलिक रियाज का दायां हाथ बताया गया। NCA यह पैसा जब्त करके अपनी होम मिनिस्ट्री को बताती है।