जाने कौन है एल्विश यादव , जिनकी हर तरफ हो रही है चर्चा
आइये जानते है कुछ विशेष बाते एल्विश यादव के बारे में
. एल्विश यादव की चर्चाये तो आजकल आप सुन ही रहे होंगे, एल्विश एक फेमस यूट्यूबर है, आपने इनके कई वीडियो देखे होंगे।
. एल्विश यादव का जन्म 14 सितंबर 1997 को हरियाणा में हुआ था।
. एल्विश मस्तमौला होने के साथ साथ काफी बेबाक भी है।
. इनकी एंट्री अब बिग बॉस ओटीटी 2 में हो गई है , और आते ही इन्होने अपने स्टाइल से सबका ध्यान खींच लिया है। इनकी एंट्री के बाद अविनाश और एल्विश यादव के बीच बहस हो गई।
. न केवल बिग बॉस में इनकी लड़ाई घर के बाहर भी कई बार हो चुकी है।
. बिग बॉस में झगडे होना आम बात है लेकिन इस बार तो हद हो गई अविनश और एल्विश लड़ाई करते करते बाप तक पहुंच गए।
. एल्विश यादव किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है। एक बार इन्होने आशिका भाटिया के फिगर की तुलना कार से कर दी।
. एल्विश ने अरमान मालिक और उनकी दोनों पत्नियों पर भी टिपड़्ड़ी कर दी थी।
. एल्विश की पढाई एमिटी स्कूल से हुई है , स्कूलिंग के बाद इन्होने बी.कॉम की पढाई की और व्लॉगिंग को अपना करियर चुना। इस करियर में पूरे परिवार ने इनका साथ दिया।
. अपने मिज़ाज को लेकर काफी चर्चा में रहते है , ट्विटर पर धुव्र राठी से भिड़ चुके हैं ये , इनका गर्म मिज़ाज़ अक्सर इनको सुर्खियों में बनाये रखता है।
. देखते है की इनकी पॉपुलैरिटी बिग बॉस शो में इन्हे कहा तक ले जाती है।
read more… छिपी हुई सौंदर्य: ग्रैंड हिडन कैनयन में प्रकृति का गहरा सांगम