विशेष खबर

जानिए कौन थी सहमत खान, जिसने भारत को दी पाकिस्तान की ख़ुफ़िया जानकारी

आपने फिल्म राजी देखि होगी , यह वैसी ही फिल्म हैं, जैसे एक था टाइगर 1971 पाकिस्तान आई ऐन ऐस विक्रांत को डुबोना चाहता था यही वजह थी कि पाकिस्तान गाजी सबमरीन भारतीय तट पर थी मगर यह जानकारी भारत की महान जासूस ने दी थी यह कोई और नहीं सहमत खान थी। जिसने पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी के घर में रहते हुए सबमरीन की जानकारी लीक की थी। नेवी ने कराची को तहस-नहस कर दिया था, वो पूरी गोपनीय जानकारी सहमत खान समेत कई एजेंट ने ही उपलब्ध कराई थी।

4 दिसंबर को देश कराची पर नेवी की जीत का जश्न मनाता है, उसमें सहमत खान का बड़ा योगदान था।, कश्मीर की 21 साल की मुस्लिम महिला पाकिस्तानी सेना के एक बड़े अधिकारी की पत्नी बन चुकी थी। लेकिन यह आम शादी नहीं थी, इसके पीछे दुश्मन देश की जासूसी का मिशन छिपा हुआ था। सहमत खान की जानकारी जब नौकर को पता चली तब सहमत खान ने गाडिस से कुचल कर उसकी हत्या कर दी थी। सहमत खान अपने माता पिता की एकलौती संतान थी , उन्होंने सिर्फ सूचनाएं ही इक्क्ठा नहीं की आपूर्ति अपना परिवार भी पाकिस्तान में बसाया। जबकि वह कश्मीर की थीं।

करगिल युद्ध के बाद जासूसों के बारे में काफी कुछ कहा जाने लगा था। आरोप लग रहे थे कि 1999 में इंटेलिजेंस के फेल रहने के बाद पाकिस्तान इतना बड़ा दुस्साहस कर सका। नौसेना के अधिकारी हरिंदर सिक्का भी काफी नाराज थे। उनका मानना था कि 500 से ज्यादा जवान और अधिकारी शहीद हो गए सिर्फ इसलिए क्योंकि हमें पता ही नहीं था कि दुश्मन ऊपर बैठा है।

उन्होंने इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट के कुछ लोगों पर सवाल खड़े कर दिए। इसी दौरान उनकी मुलाकात सेना के एक अधिकारी से हुई। उस अधिकारी ने जो बताया, सिक्का गर्व के साथ रोमांच से भर गए। पहली बार तो उन्हें जासूसी की इस रियल स्टोरी पर यकीन ही नहीं हुआ। उस फौजी ने कहा था, ‘मेरी मां गद्दार नहीं थी।’

सहमत अब इस दुनिया में नहीं हैं और उनका बेटा सेना में अपनी सेवा पूरी कर चुका है। लेकिन उनकी देशभक्ति की कहानी आने वाली पीढ़ियों में सच्चे हीरो का मतलब समझाती रहेगी। राजी फिल्म में सहमत की भूमिका आलिया भट्ट ने निभाई है

Related Articles

One Comment

  1. Simply desire to say your article is as surprising.
    The clearness in your post is just nice and i could assume
    you are an expert on this subject. Fine with your permission allow me to grab your RSS feed to keep up to date with forthcoming post.

    Thanks a million and please keep up the gratifying work.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button