भारत क्यों नहीं जीत पा रहा है कोई भी ICC टूर्नामेंट जानिए? – मेधज न्यूज़

भारत ने आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी को 10 साल पहले 2013 में अपने नाम किया था। उसके बाद से टीम इंडिया द्विपक्षीय सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई नजर आती है। परंतु सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने के बावजूद भी उसे ICC की कोई ट्राफी अभी तक हाथ नहीं लगी है। टीम के खिलाड़ी बदले, कोच बदले, यहां तक की कप्तान भी बदल गए लेकिन आईसीसी ट्रॉफी तब भी हाथ नहीं लगी। हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ICC ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब थी। परंतु अंत में वह इसे नहीं भुना सके। ऐसा सिर्फ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ नहीं हो रहा बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी ICC का खिताब नहीं जीत पा रही है। इस बारे में अब पूर्व विंडीज कप्तान क्लाइव लॉयड ने बताया कि आखिर क्यों भारत आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पा रहा।
आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज क्लाइव लॉयड ने एक बेहद गंभीर टिप्पणी की है। साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद भारतीय टीम 4 बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा है। इसमें साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप, साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और लगातार 2 बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले, लेकिन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा।.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने भारत की आईसीसी ट्रॉफी में हार का सबसे बड़ा कारण बताया है। टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट्स में अपने ऊपर प्रेशर लेने लगती है जिसके चलते टीम का प्रदर्शन खराब होता है। हफीज ने कहा कि बड़े टूर्नामेंट्स के नॉकऑउट मुकाबलों में दबाव होता है। यही कारण है कि टीम इंडिया इस दबाव को नहीं झेल पाती और टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है।
ICC ट्रॉफी को लेकर पड़े इस सूखे पर टीम इंडिया की पूर्व महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा ने अपनी राय रखी है। अंजुम चोपड़ा ने बताया है कि आखिर पिछले कुछ सालों से ICC ट्रॉफी जीतने के लिहाज से भारत की झोली खाली क्यों है?
अंजुम चोपड़ा ने भारतीय टीम के लिए ICC ट्रॉफी जीतने की राह में पड़ रहे रोड़े को लेकर बातचीत करते हुए कहा दो वाजिब कारण बताएं। पहला तो उनका मानना है कि,भारतीय गेंदबाज अहम मुकाबलों में समय से विकेट चटकाने में असफल रहते हैं। जबकि दूसरे नंबर पर उन्होंने बल्लेबाजों को कटघरे में खड़ा किया है। बल्लेबाजों को नसीहत देते हुए अंजुम चोपड़ा ने कहा कि, “महत्वपूर्ण मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों के इरादे में कमी और अनियमितता दिखती है।”
भारतीय टीम की नजर अब वनडे वर्ल्ड कप पर
इस साल के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. सभी भारतीय फैंस को उम्मीद है कि पिछले 10 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सपने को टीम इंडिया घर पर पूरा करेगी. आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अभी से भारतीय टीम ने तैयारी भी शुरू कर दी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज में सभी प्रमुख खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे। वहीं इसके बाद टीम इंडिया अपनी तैयारी को एशिया कप 2023 के दौरान जारी रखेगी।