
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अभी जल्दी एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में कोहली ने अपने कप्तानी को लेकर खुलकर बात की। कोहली ने इस इंटरव्यू में कहा मुझे यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है कि जब मैं कप्तान था तो मैंने कई गलतियां कीं, लेकिन एक बात मैं जानता हूं कि मैंने कभी भी अपने स्वार्थ के लिए कुछ नहीं किया। मेरा टारगेट टीम को आगे ले जाना था।
कोहली ने यह इंटरव्यू डिज्नी + हॉटस्टार के शो ‘लेट देयर बी स्पोर्ट’ के एक एपिसोड में दिया था। इस एपिसोड में कोहली ने आगे कहा, ‘मैं कह सकता हूं जैसे आप आउट होने पर गलतियां करते हैं यह एक विफलता है। असफलताएं थीं, लेकिन मेरा इरादा गलत नहीं था। जब तक आप सही जगह पर हैं आप गलतियां करेंगे, लेकिन जब आप उससे सीख लेंगे तो आप चमकना शुरू कर देंगे।’
विराट कोहली ने 2022 में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। भारतीय टीम कोहली के कप्तान रहते हुए कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी। भारतीय टीम ने कोहली की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में उसके ही घर में मात दी थी।
विराट कोहली इस समय आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं। कोहली ने आईपीएल में भी कप्तानी की थी लेकिन 2021 में कोहली ने RCB के कप्तान के रूप में इस्तीफा दिया था। मौजूदा सीजन में कोहली ने 11 मैचों में 42.00 की औसत से 420 रन बनाए हैं। IPL 2023 में उनका स्ट्राइक रेट 133.76 का है।