लंकादहन : 1917 में पहली बार पर्दे पर हुए थे रामायण के दर्शन

1917 में रामायण के पर्दे पर पहली दर्शन हुए थे दादा साहेब फाल्के ने रामायण पर आधारित फिल्म ‘लंका दहन ‘ को डायरेक्ट किया था फिल्म में गणपत शिंदे और अन्ना सालुंके ने लीड किरदार निभाया था अन्ना सालुंके ने राम के किरदार के साथ -साथ सीता का किरदार भी निभाया था और गणपत शिंदे ने हनुमान का रोल प्ले किया था।
बताते चले कि ये फिल्म वाल्मीकि की रामायण पर आधारित है जिसे हिंदी सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के ने डायरेक्ट किया है आपको जानकर हैरानी होगी अन्ना सालुंके ने राम के किरदार के साथ -साथ सीता का किरदार भी निभाया था फिल्म में अन्ना ने राम व सीता का रोल बहुत ही बेहतरीन तरह से निभाया था ये फिल्म हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें अन्ना सालुंके जी ने डबल रोल प्ले किये थे।
उस समय फिल्म ‘लंका दहन ‘ को लोगों ने काफी पसंद किया था पर्दे पर रामायण को देखना लोगों के लिए एकदम नया था जबकि मुंबई में फिल्म को देखने आये लोग जूते चप्पल उतार देते थे फिल्म इतिहासकार अमृत गंगार के मुताबिक, टिकट काउंटर्स से सिक्कों को बैग्स में भरकर प्रोड्यूसर के ऑफिस तक बैलगाड़ी से पहुंचाया जाता था मुंबई में सिनेमा घर के बाहर लोगों बड़ी सी लाइन लगती थी।
लोगों आपस में टिकट के लिए लड़ते थे क्योंकि फिल्म ज्यादातर हाउसफुल रहती थी सूत्रों के अनुसार ,फिल्म ‘लंका दहन’ मुंबई के थिएटर्स में लगातार 23 हफ्तों तक लगी रही थी।