दुनियाभारत
Trending

अंजू वापस आ रही है या पाकिस्तान में उसके साथ गलत हुआ?

राजस्थान की अंजू थॉमस की कहानी को तो आप जानते ही होंगे जो नसरुल्लाह के प्यार में अपने पति और बच्चो को छोड़ कर पाकिस्तान चली गई थी अब वह भारत आना चाहती है और मानसिक रूप से बीमार है ऐसा उसके नए पति ( जिसको नसरुल्लाह तो माना लेकिन अंजू थॉमस नहीं मनाती ) और आशिक नसरुल्लाह का कहना है। अंजू  अक्टूबर महीने में भारत आ सकती हैं। अंजू और नसरुल्लाह की सोशल साइट्स के जरिए साल 2019 में एक दूसरे से जान पहचान हुई थी। कई सालों तक दोनों चैट करते रहे हैं

अंजू के भारतीय पति अरविन्द ने अंजू के खिलाफ केस भी दर्ज किया हुआ है , लेकिन इस बात से भी अंजू को कोई फर्क नहीं पड़ा। अंजू ने पाकिस्तान में अपना धर्म बदल कर अपना नाम अंजू थॉमस से फातिमा कर लिया।

नसरुल्लाह के साथ निकाह भी कर लिया। कभी बुर्के में तो कभी दावत खाते हुए अंजू की काफी तस्वीरें वायरल हुई। काफी समय तक पाकिस्तान में ऐसा लगा कि अंजू का ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है। उसे महंगे-महंगे गिफ्ट्स भी दिए। यहां तक कि एक बिजनेसमैन ने तो अंजू को एक फ्लैट तक गिफ्ट कर दिया।

अंजू पाकिस्तान के रंग में पूरी तरह रंगती नजर आ रही थी वह पाकिस्तान की तारीफ करते नहीं थक रही है। वो पाकिस्तान का इंडिपेंडेंस डे मनाती दिखी, पाकिस्तान के झंडे के साथ भी नजर आई। ऐसा लगा कि अंजू कभी वहां से लौटकर वापस नहीं आएगी। ऐसी खबरें आई भीं कि अंजू को फिल्मों और मॉडलिंग में काम मिल रहा है। अंजू ने भी भारत के खिलाफ कई ऐसे बयान दिए जिससे उसकी नफरत साफ दिख रही थी, लेकिन अब इस कहानी में नया मोड़ आ गया है जो हैरान करने वाला है।

अंजू थॉमस उर्फ़ फातिमा के शौहर नसरुल्लाह के अनुसार अंजू थॉमस पाकिस्तान छोड़कर वापस भारत लौट रही है। जबकि अंजू थॉमस नसरुल्लाह के रंग में पूरी तरह रंग चुकी थी, पाकिस्तान से भी प्यार करने लगी थी, वो क्यों उसे छोड़कर वापस आना चाहती है?

नसरुल्लाह के मुताबिक अगले महीने अंजू भारत वापस आ सकती है।

नसरुल्लाह के मुताबिक अंजू की मानसिक हालत ज्यादा अच्छी नहीं है। वो हर वक्त रोती रहती है। अब पाकिस्तान में उसका मन नहीं लगता और उसकी वजह है उसके बच्चे । जब अंजू पाकिस्तान गई थी तब भी यह बच्चे थे फिर क्यों आ रही है अंजू नसरुल्लाह के मुताबिक वो नहीं चाहता कि अंजू की मानसिक हालत और खराब हो और इसलिए अंजू अगले महीने ही भारत लौट जाएगी।

अंजू जब भारत वापस आएँगी तब उनको पुलिस और सुरक्षा एजेंसी दोनों की जांच से होकर गुजरना पड़ सकता है।

Read more….illicit relation : अन्य पुरुष के साथ संबंध रखने वाली विवाहित महिला नहीं लगा सकती रेप का आरोप, जानिए ऐसा क्यों कहा हाई कोर्ट ने ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button