लखनऊ :- माँ के सामने कार से रौंद कर बच्चे की ली जान

लखनऊ कैसरबाग से खबर हैं सिल्वर हाइट अपार्टमेंट को जाने वाली रास्ते पर 2 साल की बच्ची खेल रही थी तभी अपार्टमेंट के अन्दर जा रही कार ने अचानक से मोड़ पे उसे कार ने रौंद दिया। जिसके कारण मौके पर ही बच्ची की मौत हो गयी, जिसके बाद आस पास के लोगों और बच्ची के परिजनों ने जमकर हंगामा किया अपार्टमेंट में जाकर विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद 112 डायल कर के पुलिस को बुलाया गया।
इसके बाद बच्ची के परिजन बच्ची के शव को लेकर अशोक लाट चौराहे पर पहुंचे और चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बच्ची कि मौत के बाद से लोगो का गुस्सा थम नहीं रहा था जिसके कारण करीब 40-50 लोग अपार्टमेंट में पहुंच गए। पुलिस अधिकारी लोगों को शांत कराने में जुटे थे। इसी बीच पुलिस से लोगो की हाथापाई भी हो गई। तभी पुलिस बल की मात्रा बड़ाई गयी कैसरबाग सर्किल के तीनों थानों की पुलिस बुलायी गई।
प्रकाश गुप्ता की बेटी कंचन की शादी बाराबंकी के जहांगीराबाद निवासी मिठाई का काम करने वाले प्रकाश से हुई है। रक्षाबंधन पर कंचन अपने मायके आयी हुई थी इसी बीच सिल्वर हाइट अपार्टमेंट के मोड़ पर उनकी दो साल की बेटी सृष्टि खेल रही थी। वही से कुछ दूर पर कंचन मौजूद थी उसी के सामने कार ने बच्चे को रौंद दिया जिसके बाद पास खड़ी माँ ने खूब जोर से चीख लगायी, जिसका शोर सुनकर परिजन और मोहल्ले के लोग एकजुट गए। पुलिस जब तक घटना स्थल पर पहुंचती तब तक बच्ची के परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया था। काफी देर तक पुलिस से नोंकझोंक होती रही। कई बार नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। परिजनो और आस पास के लोगों का कहना हैं कि जब तक कार चालक अहमद को पकड़ा नहीं जायेगा तब तक ये शव नहीं हटेगा। जिसके बाद परिजनों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया है।