लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल ने पकड़ा वर्कशॉप में फर्जीवाड़ा
लखनऊ से मेयर सुषमा खर्कवाल ने जबसे अपना कार्यभार संभाला है उन्होंने नगर-निगम से जुड़े सभी विभागों में निरिक्षण कर उनमे जो खामिया है उन खामियों को दूर करने का प्रयास भी कर रही है उन्होंने लखनऊ शहर के हर वार्डो में निरिक्षण भी किया है और वह के पार्षदों से बात कर उनके वार्डो की समस्याओ को दूर करने की बात भी कही है।
मेयर ने आज नगर-निगम के वर्कशाप का भी दौरा किया और वहाँ पर नगर-निगम की गाड़ियों का रख-रखाव किस तरह से किया जाता है इसकी जानकारी अधिकारियो से ली। इस निरक्षण के दौरान मेयर ने वर्कशॉप में चल रहे फर्जीवाड़े को पकड़ा है जिसमे उन्होंने कई तरह की गड़बड़ियों को पाया है, इसमें वर्कशाप में रखरखाव के लिए ख़रीदे जाने वाले पुर्जो से लेकर गाड़ियों के टायर तक की खरीद में गड़बड़ी की गयी है। मेयर ने जब ख़रीदे गए उपकरणों, टायर की खरीद का ब्यौरा मांगा तो अधिकारी कोई भी जवाब नहीं दे सके। जब उन्होंने ख़रीदे गए उपकरणों का बिल माँगा तो बिल भी गायब मिले। जाँच में पाया कि उपकरण, पुर्जे नामी कंपनी से ख़रीदे दिखाए गए मगर इस्तेमाल किये गए पुर्जे लोकल थे। इतना ही नहीं जो ब्यौरा दिया गया उसके हिसाब से वाहनों के टायर एक साल में ३-३ बार बदले गए परन्तु वो सभी वहां अभी भी पुराने टायर पर ही सड़को पर दौड़ते दिख रहे है।
मेयर ने जाँच करने के बाद इस मामले के लिए ख़रीदे गए सभी उपकरणों के अभिलेखों को तलब किया है और इस मामले की जाँच अपर नगर आयुक्त को दी गयी है।