लग्जरी रोल्स रॉयस कलनिन दिखी भारत में पहली बार, आइये जानें इसकी खासियत

भारत के दिल्ली शहर में पहली बार मैन्सरी बॉडी किट वाली रोल्स रॉयस कलनिन लोगों की नज़र में आयी है | मौजूदा समय में रोल्स रॉयस कलनिन सबसे महंगी SUV गाड़ी में से एक है जिसकी अभी की एक्स शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपये लेकिन फिर भी गाड़ियों के शौक़ीन लोग इसे खरीदने के लिए बेताब हैं उनके मुताबिक ये उनकी लग्जरी का एक हिस्सा है |
आमतौर पे ग्राहकों को उनकी गाड़ियों से काफी लगाव होता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस गाड़ी को डिज़ाइन किया है ताकि ये बाकि गाड़ियों से एडवांस और बेहतर हो | इसमें मॉडिफाई कलनिन रखा गया है जो इसे अलग ही लुक देती है जिससे ये और आकर्षक दिखती है और यही इसकी खासियत है | लोग अपनी गाडी की लक्सरी बढ़ाने के लिए रोल्स रॉयस का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ लोग इसके विपरीत करते हैं | इस समस्या के हल के लिए कार मालिक ने इसके लिए मैन्सरी का रुख किया है और उनका वाइड बॉडी किट लगाया है।
आपको बता दें की इस बॉडी की कीमत 80 लाख रुपये है | मैन्सरी किट रोल्स रॉयस कलनिन में बिलकुल जंचता है जिससे ये और ज़्यादा आकर्षक लगता है और जब सड़क पे आती है तो आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है |
सूत्रों की माना जाये तो रोल्स रॉयस कलनिन पहले बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के पास थी और अब शायद उन्होंने छोड़ दी क्यूंकि अब ये दिल्ली के सड़कों पे नज़र आयी है जिसका नंबर प्लेट महाराष्ट्र का ही लगा हुआ दिखा | अब इस कार के मालिक दिल्ली के श्रेय सिंघल है। इस कार को दिल्ली के वसंत कुंज के डीएलएफ एम्पोरियो मॉल में देखा गया है |
रोल्स रॉयस कलनिन को मॉडिफाइड किया गया है और इस मॉडल को पर्ल वाइट रंग में रखा गया है | अब इसमें बदलाव की बात करें तो इस वाइडबॉडी किट में एम्बिएंट ग्रिल के साथ नया फ्रंट बम्पर व फ्रंट बम्पर इल्यूमिनेशन पैकेज किया गया है जिसको स्विच करने में ज़्यादा कठिनाई नहीं होगी क्यूंकि इसे मैन्युअल स्विच से शुरू किया जा सकता है।
अगर इसमें बदलावों की बात की जाये तो इसमें नया रियर बम्पर व कार्बन फाइबर बिट्स लगाया गया है | इस मॉडिफाइड वर्जन इसमें मैन्सरी से लिया गया आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील्स लगाया गया है जिससे ये और आकर्षक लगता है । इसमें आतंरिक कोई बड़े बदलाव नहीं किये गए हैं, अगर इंजन की बात करें तो 6.75-लीटर वी12 इंजन दिया गया है जो 5000 आरपीएम पर 563 बीएचपी का पॉवर व 1600 आरपीएम पर 850 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है |
इसके चारों पहियों को पावर देने के लिए इसके इंजन में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है | ये कार ग्राहक की शान और शौक दोनों को बढ़ाने में सक्षम है |