Madhuri Dixit Birthday : धक – धक गर्ल का 56वां जन्मदिन आज , फैन पप्पू सरदार का आज से शुरू होगा नया साल

आज बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित का 56वां जन्मदिन है आइये आपको माधुरी दीक्षित के सबसे फैन पप्पू सरदार के बारे में बताते हैं…….
पप्पू सरदार की झारखंड के जमशेदपुर के साक्षी मार्केट के पास एक चाट की दुकान है दुकान मनोहर चाट के नाम से फेमस है और उससे ज्यादा इस दुकान के ऑनर पप्पू सरदार फेमस हैं पप्पू माधुरी दीक्षित के बहुत बड़े फैन हैं फैन के साथ-साथ माधुरी दीक्षित ने इनको राखी भी बांधी है पप्पू जी 27 सालों से माधुरी दीक्षित का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं पप्पू जी ने एक ऐसा स्पेशल कैलेंडर बनाया है जिसमें नया साल 15 मई यानि माधुरी दीक्षित के जन्मदिन से शुरू होता है।
पप्पू सरदार जी ने बताया , कि 1996 में पहली बार मैंने माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाया था मुझे माधुरी के जन्मदिन के बारे में मायापुरी से पता चला था मुझे लग रहा था मै कैसे जन्मदिन मनाऊं क्या करूँ फिर मैंने अपनी दुकान में सबको फ्री में सब कुछ खिलाया , फ्री का खाना सुनकर मेरी दुकान में बहुत ज्यादा भीड़ उमड़ गयी जिससे प्रशासन ने मुझपर बहुत डांट लगाई लेकिन उनकी डांट का मुझपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा मैंने फिर से 1997 में माधुरी का दूसरी बार जन्मदिन मनाया तब भी मुझे डांट सुननी पड़ी 1998 में जब मीडिया को ये खबर पता चली तो सब मेरा साथ देने लगे उस दिन से अभी तक मई माधुरी का जन्मदिन मना रहा हूँ।
पप्पू सरदार माधुरी दीक्षित को बहन व उनके पति डॉ. श्रीराम नेने को जीजा जी बोलते हैं 1999 में माधुरी दीक्षित ने जब अमेरिका में शादी की थी तब यहाँ पप्पू ने बारात निकाली थी और शादी का जश्न मनाया था शादी के बाद पप्पू ने एक रिसेप्शन पार्टी भी रखी थी जिसमें लगभग 200 लोग शामिल हुए थे पप्पू 30 नवंबर 2007 को मीडिया के कुछ लोगों के सहयोग से माधुरी दीक्षित से मिलने मुंबई गए थे इस बार माधुरी के जन्मदिन पर पप्पू ने भजन कीर्तन के लिए मंडली बुलवायी है जोकि रात भर जगराता करेंगे।
MedhajNews की तरफ से माधुरी दीक्षित को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ