महाराष्ट्र: नवाब मलिक के बयान पर बोली अमृता फडणवीस
मुंबई की उपजी सियासती लहर थमने का नाम नहीं ले रही है, जब से बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का क्रूज ड्रग्स केस में नाम सामने आया है। तब से नवाब मलिक ने हर दिन एक नया शिगूफा छोड़े जा रहे है।
अब निशाने पर है अमृता फडणवीस, जो पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी है। नवाब मलिक ने ड्रग्स केस के एक आरोपी के साथ अमृता की फोटो जारी कहते हुए कहा की इस फोटो के आधार पर अमृता की भी जांच की जानी चाहिए।
बचाव में सामने आए देवेंद्र फडणवीस
नवाब मलिक को जवाब देते हुए कहा की ध्यान रखे मालिक दिवाली बाद मैं बम फोडूंगा। भागने की फिराक में मत रहना।
क्रांति रेडकर ने दिया अमृता का साथ
आज यहां क्रांति रेडकर ने नवाब मलिक को निशाने पर लेते हुए कहा महिलाओं को निशाने पर लेने वाले नवाब मलिक अपने दामाद के साथ हुए कृत्य को याद कर सभी को झूठे मुकदमे में फसाने की कोशिश कर रहे है। नवाब मलिक के इस हरकत को आज पूरा देश देख रहा है। वह दिन दूर नहीं जब सब सच सामने होगा।