मलाइका : शेयर की बिना कपड़ो की तस्वीर
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अपने प्यार और रोमांस को लेकर चर्चा में रहते हैं दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर किया करते हैं लेकिन इस बार मलाइका ने ऐसी तस्वीर शेयर जिसने सभी को हैरान कर दिया है अर्जुन कपूर उस तस्वीर में बिना कपड़ो के एक कुशन के साथ नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड में जब ग्लैमरस कपल्स की बात होती है तो उनमें मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का नाम जरूर लिया जाता है ये कपल सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ बेहद की रोमांटिक पोस्ट शेयर किया करते हैं, जो तस्वीर इस बार मलाइका ने पोस्ट की है उसके कैप्शन में मलाइका ने लिखा है – मेरा अपना लेज़ी बॉय ! साथ ही अर्जुन कपुर ने भी इस फोटो को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है लेकिन उन्होंने कोई भी कैप्शन नहीं लिखा है वह उस फोटो में सोफे पर बैठे अंगड़ाई लेते नजर आ रहे हैं उनके बॉडी पर एक कुशन के अलावा और कोई भी कपड़ा नहीं दिखाई दे रहा है।
बताते चलें कि मलाइका अरोड़ा अरबाज खान की पहली पत्नी हैं 1998 में अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी और 2017 में इन दोनों का तलाक हो गया था, अरबाज और मलाइका का एक बेटा अरहान भी है अरबाज से तलाक होने के बाद से मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, दोनों की उम्र के बीच 12 साल का फासला है 2019 में अर्जुन ने मलाइका के जन्मदिन पर पब्लिकली अपने प्यार का इजहार किया था।
मलाइका द्वारा शेयर की गयी इस तस्वीर पर बेहद ही भद्दे कमेंट्स आ रहे है यूजर्स बहुत सारी अनाप -शनाप बातें लिख रहे हैं एक यूजर ने कहा- कुशन: मेरा गलत इस्तेमाल किया जा रहा माय लॉर्ड ! ,वहीं दूसरा लिखता है – गालियां खाने का शौक है इन्हें और फिर ये हमें ट्रोलर कहते हैं इनको लगता है ये बेवजह ट्रोल किये जाते हैं।