Breaking Newsमनोरंजन

अपने माँ को श्रद्धांजलि देते हुए मनोज बाजपेई ने लिखी भावुक पोस्ट, मैं उनकी परछाईं हूं

बॉलीवूड के मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेई को आप सभी जानते हैं। अपने दमदार अभिनय को लेकर वो काफी फेमस हैं।  अभिनेता मनोज बाजपेई के बीते कुछ दिन मुश्किल से भरे हुए थे। आपको बता दे की एक्टर ने हाल ही में अपनी माँ को खोया है , दरअसल उनकी माँ काफी समय से बीमार थी।
मनोज की माँ का नाम गीता देवी था। जिनकी उम्र 80 वर्ष के करीब थी, मनोज ने अपनी  माँ के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए एक message भी लिखा है जिसमे उन्होंने अपनी माँ को ‘ आयरन लेडी’ और ‘अल्फा वुमन’  बताया है। मनोज कहते है की वो एकदम अपनी माँ की तरह ही है। साथ में मनोज ने ये भी बताया की उनकी माँ ने ही सिखाया है की कभी भी कठिन परिस्थितियों में हार नहीं माननी चाहिए।
आगे लिखते हुए मनोज ने कहा हमारे जीवन में उनके अनगिनत योगदानों के लिए मैं हमेशा उनका ऋणी हूं. उनका निःस्वार्थ प्रेम और समर्पण अतुलनीय था. मेरे संघर्ष के दिनों में उनके अटूट समर्थन ने मुझे कभी हार न मानने की ताकत दी. उनके प्रोत्साहन के शब्द हमेशा मेरे साथ रहेंगे और मैं उन्हें अपने बच्चों को भी दूंगा. मैं उनकी परछाईं हूं.”
आपको बता दे की  मनोज के पिता RK Bajpai  का निधन भी पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली में हुआ था। ऐसे में मनोज के घरवाले और उनके fans मनोज का पूरा साथ दे रहे है। मनोज की माँ पिछले 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी। और 20 दिनों के बाद उनकी माँ ने अस्पताल में ही दम  तोड़ दिया था।
मनोज  बाजपेई का एक्टिंग करियर
* मनोज हिंदी  फिल्मो के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मो में भी अभिनय कर चुके है।
* मनोज को 3  बार नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है। इतना ही नहीं उन्हें 4 बार फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है।
* मनोज का जन्म Belwa , बिहार के एक छोटे से गांव में हुआ था।
* फिल्म सत्या मनोज के जीवन का टर्निंग पॉइंट था।
* राजनीति , सत्य , गैंग्स ऑफ़ वासेपुर , बाघी 2 , सरकार 3 , वीर-जारा , शूटआउट एट वडाला जैसी कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का परचम लहरा चुके है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button