उत्तर प्रदेश / यूपीभारतविशेष खबर

सीएम योगी के “एक नल एक पेड़” के सपने को पूरा करने में मेधज टेक्नो कांसेप्ट प्राईवेट लिमिटेड की टीम का अहम योगदान – मेधज़ न्यूज़

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन “हर घर जल” व उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश भर में “एक नल एक पेड़” के सपने को पूरा करने में जुटी राज्य पेयजल एवं स्वछता मिशन व मेधज टेक्नो कांसेप्ट प्राईवेट लिमिटेड की टीम अपना अहम योगदान दे रही हैं।

योजना के तहत प्रत्येक एफएचटीसी लाभार्थियों के घर पर एक-एक वृक्ष लगाया जाना सुनिश्चित किया गया हैं, जिसके तहत आज दिनाँक 22.07.2023 को अमरोहा के ब्लॉक जोया, ग्राम रवाता में ए०एस०एम० इण्टर कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संजय गंगवार, विशिष्ट अतिथि नोडल अधिकारी रणवीर प्रसाद (आई०ए०एस०) मौजूद रहे। गाँव गाँव वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया, तथा यह भी सन्देश दिया गया कि वृक्ष मानव जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। इनका संरक्षण हमारे जीवन के लिए हर हाल में उपयोगी हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अधिकारियों की उपस्थिति में मेधज टेक्नो कांसेप्ट प्राईवेट लिमिटेड से जल निगम में कार्यरत जिला समन्वयक सर्वदमन सिंह चौहान, आई० एस० ए० समन्वयक ईश्वर सिंह का विशेष योगदान रहा, जिला समन्वयक सर्वदमन सिंह ने कॉलेज में उपस्थित छात्र-छात्राओं को पर्यावरण से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा यह भी बताया कि भूभाग का 33 % क्षेत्रफल वृक्षों से आच्छादित होना आवश्यक हैं,जिससे कि प्रकृति तथा मानव के बीच समन्वय स्थापित हो सकता हैं।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका बसा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये व छात्र छत्राओं के बीच प्रकृति तथा पौधों से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी भी दी।

Read more….. गरीबों के मांगलिक कार्यक्रम के लिए बनाएंगे कल्याण मंडपम : सीएम योगी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button