Meesho: दिग्गज ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म मीशो Meesho ने अपने 251 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी ने अपने वर्कफोर्स को कम करने के लिए कदम उठाया है। जो कि इसके वर्कफोर्स का 15 फीसदी बताया गया है। Meesho एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर पिछले कुछ महीनों में तेजी से विकसित हुआ है। लेकिन दुनियाभर में मंदी का दौर कंपनियों को वर्कफोर्स कम करने पर मजबूर कर रहा है । अपने इस कदम से अब Meesho भी इसमें शामिल हो गया है। कंपनी ने यह कदम उठाने के पीछे लगातार लाभ को सुनिश्चित करना बताया है।
ग्लोबल स्लोडाउन का प्रभाव विश्व भर में देखने को मिल रहा है। वहीं 2022 से लेकर अब तक पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में लाखों की संख्या में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। मीशो ने भी 15 फीसदी वर्कफोर्स घटाते हुए 251 कर्मचारियों को निकाल दिया है। IANS की मानें तो, कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि निकाले गए कर्मचारियों को कंपनी पूरी तरह से सपोर्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है। हटाए गए कर्मचारियों को सेपरेशन पैकेज देने की बात भी कही गई है। यह 2.5 महीने से लेकर 9 महीने तक दिया जाएगा, जो कि कर्मचारी के कार्यकाल और पद पर निर्भर करेगा।
अगर रिपोर्ट की माने तो कंपनी के प्रवक्ता की ओर से बताया गया है कि मीशो को ऊंचाई पर ले जाने के लिए हम निकाले गए कर्मचारियों के आभारी हैं। इससे पहले मीशो ने भारत के 90 से ज्यादा शहरों में अपने ग्रोसरी संबंधति सुपरस्टोर्स को बंद कर दिया था। उस वक्त भी बहुत से कर्मचारियों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा था। यह संख्या 300 के लगभग बताई गई है। ये सुपरस्टोर कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में थे।