राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी
विवेकानन्द यूथ अवार्ड (मंगलदल श्रेणी/व्यक्तिगत श्रेणी) के लिए चयन हेतु बैठक सम्पन्न

मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश यादव की अध्यक्षता में विधानभवन कक्ष में विवेकानन्द यूथ अवार्ड (मंगलदल श्रेणी/व्यक्तिगत श्रेणी) के लिए चयन हेतु बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में समिति द्वारा यूथ अवार्ड के पात्रों पर विचार किया गया।
उक्त बैठक में सचिव खेल एवं युवा कल्याण सुहाश एलवाई, विशेष सचिव युवा कल्याण कुमार प्रशान्त, उपनिदेशक युवा कल्याण सीपी सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।