राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी
मेघा उप्रेती को भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी संगीत की उपाधि प्रदान की गयी

भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के शोध विभाग द्वारा पंजीकृत मेघा उप्रेती पंजीकरण वर्ष-2017 को साक्षात्कार एवं शोध सलाहकार समिति की अनुशंसा के आधार पर गायन विभाग के अंतर्गत पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी है।
यह जानकारी कुल सचिव डा0 सृष्टि धवन भारतखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा दी गयी है। मेघा उप्रेती को साक्षात्कार के दिनांक 20 जुलाई, 2023 से पीएचडी संगीत की उपाधि हेतु योग्य घोषित किया गया है। यह उपाधि उन्हें यथासमय निर्गत कर दी जाए।
शोध प्रबंध के प्रकाशन के पूर्व भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ का अनुमोदन अनिवार्य होगा। मेघा उप्रेती ने पीएचडी संगीत डा0 सृष्टि माथुर के निर्देशन में पूरा किया था।