शेयर बाजार के गिराने पर मीम की बारिश – २० मिनट में पैसा आधा

काफी समय हो गया है बाजार की हालत सही नहीं है रोजाना गिर रहे शेयरों के शेयर का रेट है उसे देख कर पुरे बाजार की हालत बहुत ख़राब है। आपको देखना चाहिए कि कोरोना के बाद मार्केट एंट्री लेने वाले निवेशकों का डर का मीटर काफी हाई हो गया है। स्ट्रॉक मार्केट में शेयर के गिरने के सिलसिले पर सोशल मीडिया पर कुछ मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। अगर आप भी नुकसान में हैं तो इन मीम्स को देखकर आप कुछ देर के लिए जरूर अपना नुकसान भूल जोर- जोर से हंसने लगेंगे।
पैसा ख़तम होने पर काली चाय में परले जी बिस्कुट खाना पड़ रहा है।
थोड़ा और नीचे मिम के देख कर लोग अपनी हसी को रोक नहीं पा रहे है और इस मीम को देख कर लोगो का नो एंट्री मूवी का सलमान खान, फरदीन और अनिल कपूर का वो सीन याद आ गया जिसमे अनिल कपूर थोड़ा और नीचे बोल बोल कर पूरा ही नीचे ले आता है और सब लटक जाते है कुछ ऐसा ही हाल है आज कर शेयर मार्किट का भी सभी लोगो का पैसा आधे में लटक ही गया है कुछ समझ में नहीं आ रहा है।