मनोरंजनहास्य

मर्सीडीज में हो तो करना पड़ता है

mercedes-main-ho-tho-karna-padta-hai

एक बार बंता को जोर-जोर से रोता हुआ देख संता ने उस से पूछा;

संता- तुम क्यों रो रहे हो?

बंता- मेरे पड़ोसी रामू का हाथी मर गया है!

संता- तो तुम क्यों रो रहे हो, क्या तुम उस हाथी से बहुत प्यार करते थे?

बंता- नहीं!

संता- तो फिर तुम क्यों रो रहे हो?

बंता- मुझे उसकी कब्र खोदने का काम मिला है!
——————————————————————
संता- “प्यार हो जाता है या करना पड़ता है?”

बंता- “ये तो परिस्थिति पर निर्भर करता है!”

संता- “वो कैसे?”

बंता- “लड़की सुन्दर हो और स्कूटी पर हो, तो हो जाता है। लेकिन लड़की बदसूरत हो पर मर्सीडीज में हो तो करना पड़ता है!”
——————————————————————
संता- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?

बंता- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।

संता- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?

बंता- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!
——————————————————————
संता बंता के घर खाना खा रहा था।
बंता- यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?
संता- जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा, क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो!
——————————————————————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button