क्राइम

Ayodhya अंडे की दुकान पर मार्फीन बेच रहा था दुकानदार , पुलिस ने बिछाया जाल किया गिरफ्तार

Ayodhya  : राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 पर स्थित मियां का पुरवा ओवरब्रिज के किनारे स्थित एक दुकानदार अंडे के साथ में मार्फीन बेच रहा था। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने ऐसा जाल बिछाया कि अंडा बेचने वाला दुकानदार रंगे हाथ मार्फीन की पुड़िया बेंचते दबोच लिया गया।

मामले की पहचान

मामला पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मियां पुरवा चौराहे के समीप का है। बताते चले कि मियां पुरवा चौराहा निवासी अरमान (25) की ओवरब्रिज के किनारे अंडे की दुकान है। पुलिस के अनुसार दुकानदार अरमान अपनी दुकान में अंडे की आड़ में मार्फीन की पुड़िया बेचने का कारोबार करता था।

पुलिस की कार्रवाई

इसकी भनक पुलिस को लगी। पुलिस द्वारा अपने मुखबिरों को सक्रिय कर अवैध कारोबारी को दबोचने के लिए जाल बिछाया गया। निर्धारित प्लान के तहत एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकानदार से अंडे खरीदता है, फिर मार्फीन की पुड़िया मांगता है।

मार्फीन की बरामदी

दुकानदार अरमान जैसे ही माचिस की डिबिया से एक पुड़िया निकाल कर देता है, जिसे देखते ही वहीं पास में खड़ी पुलिस ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।

गिरफ्तारी और सामग्री की बरामदी

पुलिस की इस कार्रवाई को देख चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। एसओ ओम प्रकाश ने बताया कि इस दुकानदार द्वारा मार्फीन बेचने की शिकायत कई दिनों से मिल रही थी, और इसे शुक्रवार की देर शाम रंगे हाथ दबोच लिया गया।

जिसके पास से 25 पुड़िया मार्फीन बरामद हुई है। इन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

समापन

यह घटना साबित करती है कि सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है ताकि अवैध और हानिकारक वस्त्रों की व्यापारिकता को रोका जा सके।

read more…. मैनपुरी बालिका की मौत: क्या यह मेडिकल लापरवाही की वजह से हुई?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button