Micromax स्मार्टफोन का नया नोट 2 हुआ लॉन्च, जानें इसके शानदार फीचर्स के बारे में
भारतीय स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने हाल ही में यह घोषणा की है कि वह आगामी 25 जनवरी को अपना नया स्मार्टफोन ‘इन नोट 2′(IN Note 2) भारतीय बाजार में लाँच करने वाली है।
कंपनी ने अपने स्मार्टफोन का एक टीजर भी रिलीज किया है। टीजर में दिखे फर्स्ट लुक में देखा जा सकता है माइक्रोमैक्स इन नोट 2 में पंच होल डिसप्ले के साथ काफी पतले बेजल्स होंगे, हालांकि स्क्रीन में बड़ी चिन भी देखने को मिलेगी। एक ट्विटर पोस्ट में यह भी पुष्टि की है कि इस स्मार्टफोन ‘डैजल ग्लास फिनिश’ के साथ आएगा। अन्य फीचर्स कि बात करें तो यह स्मार्टफोन फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन स्क्रीन और अधिक रीफ्रेश रेट के साथ आ सकता है।
इस स्मार्टफोन के पहला वर्जन माइक्रोमैक्स इन नोट 1 में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्पले 21:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ लाँच हुआ था। इसके साथ ही यह फोन मीडियाटेक हिलीयो जी85 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल मेमोरी के लैस है। फोन में 5000 एमएएच कि बैटरी और 18 वॉट कि फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल जाती है।